यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने गुरुवार को ग्राम अच्छेजा बुजुर्ग के पात्र भूस्वामियों के लिए 7 प्रतिशत आबादी भूखण्डों का आवंटन किया। इस प्रक्रिया के तहत कुल 331 भूस्वामियों को लाभ पहुंचाया गया है, जिससे क्षेत्र के विकास की संभावनाएं और भी बढ़ गई हैं।
अधिसूचना के अनुसार, यह ड्रा प्रक्रिया मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देशानुसार विशेष कार्याधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में पूरी की गई। समिति ने इस अवसर पर पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कार्यवाही को खुले मंच पर संपन्न किया। इस दौरान समिति के सदस्य अजय कुमार शर्मा (डिप्टी कलेक्टर), कृष्ण गोपाल त्रिपाठी (डिप्टी कलेक्टर), राजेन्द्र सिंह भाटी (महाप्रबंधक-परियोजना) और मनोज कुमार सिंह (तहसीलदार) भी उपस्थित रहे।


ड्रा के आयोजन के दौरान ग्राम अच्छेजा बुजुर्ग के भूस्वामियों की भारी संख्या ने भाग लिया, जो इस प्रक्रिया में अपनी भागीदारी को लेकर उत्साहित थे। आवंटन प्रक्रिया की पारदर्शिता के लिए प्राधिकरण ने विशेष ध्यान दिया, जिससे भूस्वामियों ने अपनी चिंताओं को साझा किया और अपनी स्थिति स्पष्ट की।
प्राधिकरण ने साथ ही सभी पात्र आवंटियों की सूची अपनी आधिकारिक वेबसाइट yamunaexpresswayauthority.com पर अपलोड कर दी है, ताकि भूस्वामी आसानी से अपनी स्थिति जान सकें।