यूपी में एक बार फिर चली स्थानान्तरण एक्सप्रेस, 28 IPS अफसरों का स्थानान्तरण, देखें कौन कहाँ पहुंचा

NCR Khabar Internet Desk
2 Min Read

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 28 आईपीएस अधिकारियों के स्थानान्तरण की घोषणा की। यह कदम पुलिस प्रशासन को अधिक प्रभावी और चुस्त-दुरुस्त बनाने की दिशा में उठाया गया है। राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक, सभी स्थानांतरित अधिकारियों को तुरंत अपने नए कार्यस्थल पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।

तबादलों की इस सूची में प्रमुख नामों में शामिल हैं मनोज कुमार अवस्थी, अशोक कुमार और निहारिका शर्मा। इन अधिकारियों का स्थानान्तरण ऐसे समय में हुआ है जब राज्य में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने और सुधारने की जरूरत है। अधिकारियों के तबादले का उद्देश्य उच्च स्तर पर दक्षता प्रभावी बनाना, नीतियों का त्वरित कार्यान्वयन करना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

- Advertisement -
Ad image

राजीव सभरवाल को मुरादाबाद स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी से पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण के पद पर स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा, उन्हें पुलिस महानिदेशक/उप पुलिस महानिदेशक, डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों और राज्य सरकार के प्रयासों के चलते यह राष्ट्रीय सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। अधिकारियों का तबादला कई दृष्टिकोणों से महत्वपूर्ण है, जिसमें अपराध नियंत्रण, नशीले पदार्थों की तस्करी और अन्य सामुदायिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना भी शामिल है।

- Advertisement -
Ad image
ips transfer list
ips transfer list2
Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है