एनसीआर खबर का असर : आम्रपाली गोल्फ होम्स में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियमों के उल्लंघन पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लगाया जुर्माना

Community Reporter
3 Min Read

ग्रेटर नोएडा, शनिवार: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल-2016 के अनुपालन की स्थिति का संज्ञान लिया है। प्राधिकरण की टीम ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-4 स्थित आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी का निरीक्षण किया, जहां उन्हें मानकों का उल्लंघन होते हुए मिला।

समीक्षा के दौरान टीम ने देखा कि सोसाइटी परिसर में विभिन्न स्थानों पर गंदगी और गार्बेज पड़ा हुआ है, जिससे स्वास्थ्य और स्वच्छता पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। निरीक्षण के अंतर्गत, अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों और सोसाइटी के मेंटेनेंस स्टाफ को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियमों के तहत जिम्मेदारियों का पालन न करने पर कड़ी चेतावनी दी गई। इसके साथ ही, सोसाइटी पर 25,200 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया।

एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने टीम को बीडब्ल्यूजी का नियमित निरीक्षण करने और खामी पाए जाने पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। लापरवाही करने पर टीम के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। साथ ही बल्क वेस्ट जनरेटरों को भी कूड़े का उचित प्रबंधन करने की अपील की है। उन्होंने बल्क वेस्ट जनरेटर की परिसर में गंदगी मिलने या फिर ग्रेटर नोएडा में इधर-उधर कूड़ा फेंकने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी

आपको बता दें कि इस निरीक्षण का कारण आपके प्रिय हाइपरलोकल न्यूज़ पोर्टल एनसीआर खबर में प्रमुखता से प्रकाशित रिपोर्ट थी, जिसमें एनसीआर खबर ने बेसमेंट एरिया की चिंताजनक स्थिति को उजागर किया था। निवासियों ने वहां घरों से निकलने वाले कचरे के ढेर का जिक्र किया और बताया कि इससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। हालाँकि, निवासियों द्वारा एनबीसीसी और एओए को कई शिकायतें की गईं, लेकिन अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है।

amrpali golf homes ncrkhabar news

स्थानीय निवासियों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बेसमेंट, जो पार्किंग के लिए निर्धारित था, अब कूड़ाघर में तब्दील हो चुका है। वहां जमा कचरे से उत्पन्न दुर्गंध न केवल बेसमेंट में, बल्कि ऊपरी फ्लोर के फ्लैट्स में भी पहुंच रही है। एक निवासी ने कहा, “कूड़े के ढेर से निकलने वाली बदबू से बालकनी में बैठना मुश्किल हो गया है।”

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देश दिया कि वे बल्क वेस्ट जेनरेटरों के यहां कूड़ा प्रबंधन का नियमित निरीक्षण करें और आगे से कोई ढील न बरती जाए।

Share This Article
कम्यूनिटी रिपोर्टर आपके इवैंट प्रमोशन ओर सोसाइटी न्यूज़ को प्रकाशित करता है I अपने कॉर्पोरेट सोशल इवैंट की लाइव कवरेज के लिए हमे 9711744045/9654531723 पर व्हाट्सएप करें I हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(रु999) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे