भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजीव बालियान के काफिले पर पथराव का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि संजीव बालियान एक चुनावी सभा से लौट रहे थे। इसी दौरान अराजक तत्वों ने संजीव बालियान के काफिले पर पथराव कर दिया। उससे पहले कुछ युवकों ने संजीव बालियान मुर्दाबाद और बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगाए।
अचानक हुए इस पथराव से भाजपा के कार्यकर्ताओ और नेताओं की कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं पथराव की सूचना पर भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।