UP International Trade Show: पीएम मोदी आज ग्रेनो में करेंगे उद्घाटन, NCRKhabar के यू ट्यूब चैनल पर देखिए सुबह 9.30 से लाइव

NCRKhabar LucknowDesk
2 Min Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे। ग्रेटर नोएडा में हो रहे इस ट्रेड शो में प्रदेश के उद्यमियों को वैश्विक मंच मिलेगा। इसमें प्रदेश की औद्योगिक, कृषि, सांस्कृतिक और नवाचार क्षमताओं का भव्य प्रदर्शन होगा। आपके प्रिय हाइपरलोकल न्यूज़ पोर्टल एनसीआर खबर के यू ट्यूब चैनल पर इसे सुबह 9.30 से लाइव प्रसारित किया जाएगा

इससे पहले कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा पहुंचकर 29 सितंबर तक चलने वाले ट्रेड शो की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्टॉल व प्रदर्शनी से लेकर देशी-विदेशी आगन्तुकों के लिए की गई व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

- Advertisement -
Ad image

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सहभागिता के दृष्टिगत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम प्रदेश के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है, जिसमें देश-विदेश से उद्यमी एवं आगंतुक भागीदारी करेंगे। अतः सभी आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए समुचित प्रबन्ध किए जाएं, ताकि उत्तर प्रदेश की सकारात्मक और सशक्त छवि प्रस्तुत हो सके।

ज्ञातव्य है कि यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो के तृतीय संस्करण में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े उद्योगपतियों, उद्यमियों एवं बायर्स की व्यापक भागीदारी होगी।

- Advertisement -
Ad image

इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, एम0एस0एम0ई0 मंत्री राकेश सचान, लोक निर्माण राज्य मंत्री बृजेश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 आलोक कुमार तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है