उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ए सिटी सोसाइटी से में हुई एक दुर्घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है ए सिटी में रहने वाले साक्षी चावला और उनके पुत्र दक्ष चावला की 13वीं मंजिल से गिरने के कारण मृत्यु हो गई ।
पुलिस के अनुसार थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत ऐस सिटी सोसाइटी में एक महिला साक्षी चावला पत्नी दर्पण चावला उम्र 37 वर्ष निवासी ऐस सिटी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, गौतमबुद्धनगर व उनके पुत्र दक्ष चावला पुत्र दर्पण चावला उम्र 11 वर्ष निवासी उपरोक्त की 13वे फ्लोर से गिरने की वजह मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतकों के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक लड़का मानसिक रूप से विक्षिप्त था। मौके पर शांति व्यवस्था क़ायम है। अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।