उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ट्राइडेंट एम्बेसी सोसाइटी में एओए चुनाव को लेकर व्हाट्सएप पर विवाद के बाद हुए झगड़े के मामले में 07 को गिरफ्तार किया है। यह घटना 17 सितंबर को हुई थी, जब दो पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पहली पार्टी ने इस झगड़े के संबंध में लिखित तहरीर दी, जिसके आधार पर मु0अ0सं0 722/2025 के तहत धारा 115(2), 352, 351(3) बीएनएस के अधीन मामला दर्ज किया गया। दूसरी पक्ष ने भी तहरीर दी, जिसके चलते मु0अ0सं0 723/2025 के तहत समान धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया।

#GreaterNoidaWest
ट्राइडेंट एंबेसी सोसायटी के बाहर मार्केट में दो पक्षों के बीच जमकर हुआ विवाद
जमकर चले कुर्सी व घुसे।
बिसरख कोतवाली का मामला #NCRKhabar #viralvideo@noidapolice pic.twitter.com/RqTinWzXNj
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) September 18, 2025
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के 07 आरोपियों को ट्राइडेंट एम्बेसी सोसाइटी से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में धर्मेन्द्र , अनिल, तुषार, वरुण सिंह, विपिन वत्स, नितिन चावला और रजत सिसोदिया शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, सभी आरोपियों को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है।
गिरफ्तारी के संदर्भ में बिसरख पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है। पुलिस ने सभी नागरिकों को अपील की है कि वे एओए चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार के विवाद से बचें और कानून का पालन करें।