ग्रेटर नोएडा में महिला अधिकारी पर ₹20 हजार रिश्वत मांगने का आरोप, डीएम को सौंपी गई शिकायत

NCR Khabar Internet Desk
2 Min Read

ग्रेटर नोएडा में सदर तहसील की एक महिला अधिकारी पर दाखिल खारिज कराने के एवज में ₹20 हजार की रिश्वत मांगने की शिकायत से हडकंप मच गया है। पुरे जिले में यह मामला जिले में सुर्खियाँ बटोर रहा है और इससे सरकारी अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहा है।

जानकारी के अनुसार रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के गांव पचोकरा के निवासी और पत्रकार गौरव शर्मा ने जिलाधिकारी मेधा रूपम को एक शिकायती पत्र सौंपकर मामले की जांच करने का आग्रह किया। शर्मा ने दावा किया कि उन्होंने सदर तहसील के गांव निलौनी-शाहपुर में स्थित खसरा संख्या 929 में एक प्लाट खरीदा था और 26 फरवरी 2025 को उसका म्यूटेशन कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था।

उन्हें बताया गया कि हल्का लेखपाल की रिपोर्ट के बाद फाइल नायब तहसीलदार जोत सनहा सिंह के पास पहुँची, जहाँ महिला अधिकारी ने रिश्वत मांगी। शर्मा का आरोप है कि जब उन्होंने रिश्वत देने से इनकार किया, तो नायब तहसीलदार ने उन्हें धमकी दी और कहा कि वह विक्रेता से फाइल पर आपत्ति लगवा देंगी, जिससे उन्हें दाखिल खारिज कराने के लिए लाखों रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

c03b14d4 a788 4875 8974 f69828aec4ec

गौरव ने दावा किया कि, आरोपी महिला अधिकारी ने विशेष रूप से यह कहा कि वह अपने पद का दुरुपयोग कर उन्हें किसी भी मामले में झूठे आरोपों में फंसा सकती हैं। गौरव शर्मा ने इस मामले की जानकारी मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर भी दी थी, लेकिन तहसीलदार द्वारा बिना सूचना दिए एक फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किया गया।

जिलाधिकारी मेधा रूपम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं। यह घटना सरकारी अधिकारियों के बीच रिश्वतखोरी की बढ़ती प्रवृत्ति को दर्शाती है। हाल ही में सदर तहसील के कर्मचारियों पर रिश्वत न देने के कारण एक किसान की पिटाई करने का आरोप भी लगा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है