यमुना एक्सप्रेसवे पर 60 मीटर सड़क का सीईओ ने किया निरीक्षण : निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

NCR Khabar News Desk
4 Min Read

यमुना एक्सप्रेसवे के साथ-साथ लगते क्षेत्रों में विकास की रफ्तार को सुनिश्चित करने के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) राकेश कुमार सिंह ने बुधवार को प्राधिकरण की महत्वपूर्ण 60 मीटर सड़क परियोजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परियोजना विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर कार्य की प्रगति की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान, CEO ने पाया कि 60 मीटर सड़क के कुछ खंड, विशेषकर 02-03 स्थानों पर, अभी तक पूर्ण रूप से नहीं बने हैं। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान निकालने के निर्देश दिए। महा प्रबंधक (परियोजना) राजेन्द्र भाटी ने जानकारी दी कि सलारपुर अंडरपास से पहले गाँव दनकौर के शेष हिस्से पर सहमति प्राप्त कर ली गई है। ओएसडी लैंड, शैलेन्द्र कुमार सिंह की सहायता से, किसानों से आवश्यक एफिडेविट भी प्राप्त कर लिए गए हैं। अब जल्द ही इस खंड के लिए टेंडर जारी कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

img 20251011 wa00176056069141940341421

उन्होंने आगे बताया कि सेक्टर 20 और 21 के नजदीक रुके हुए पैच के लिए भी किसानों की सहमति प्राप्त हो चुकी है, और इस पैच का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि लगभग 01 माह में इस पैच को ब्लैकटॉप किया जाएगा। CEO ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से 60 मीटर सड़क ग्रेटर नोएडा के बाद यमुना प्राधिकरण क्षेत्र की सीमा से शुरू होकर सीधे सेक्टर 29 तक जाएगी, जिससे यातायात में काफी सुधार होगा।

सीईओ ने निर्देश दिया कि सेक्टर 21 के बाद के एयरपोर्ट लिंक रोड तक के 03 किलोमीटर के पैच के लिए भी शीघ्र प्रक्रिया की जाए। भूलेख विभाग से बताया गया कि इस क्षेत्र के किसानों से सहमति प्राप्त कर ली गई है, और सड़क के सर्वे का कार्य चल रहा है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि इस 03 किलोमीटर के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर मार्च 2016 तक पूरा किया जाए। इसके साथ ही दयानतपुर के पास स्थित 60 मीटर सड़क को नवनिर्मित एयरपोर्ट इंटरचेंज के साथ जोड़ने का सुझाव भी सीईओ द्वारा दिया गया। उन्होंने इसे विकासशील क्षेत्र में प्राथमिकता देने की बात कही।

इस निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान, सीईओ ने एयरपोर्ट फेरीफेरी में एयरपोर्ट कार्गो तक एनएचएआई की मदद से बन रही 30 मीटर सड़क का भी निरीक्षण किया। उन्होंने परियोजना और भूलेख विभाग को निर्देशित किया कि कार्गो हब के बाद प्राधिकरण की 130 मीटर मास्टर प्लान सड़क को सेक्टर 8 डी तक जोड़ने के लिए सर्वे किया जाए। इसके तहत पड़ने वाले खसरा नंबरों की सूची बनाकर प्राथमिकता से खरीदी की कार्यवाही को आरंभ करें।

सीईओ ने वापसी के रास्ते में, सेक्टर 22 डी के चपारगढ़ गाँव में चल रहे 30 मीटर सड़क के निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं पर भी असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों को अवैध निर्माण के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने और सेक्टर 22 डी में रुकी हुई सड़क पर अतिक्रमण हटाकर शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करवाने का निर्देश दिया।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है