नोएडा प्राधिकरण की दशहरा उत्सव पर रोक पर पूर्व डीजीपी की टिप्पणी ने नोएडा लखनऊ तक मचाई हलचल : विवाद बढ़ा तो देर रात हटाई रोक

NCR Khabar News Desk
3 Min Read

नोएडा प्राधिकरण ने दशहरा उत्सव मनाने पर रोक लगा दी है, जिससे स्थानीय निवासियों और अधिकारियों के बीच विवाद गहरा गया है। प्राधिकरण ने इस फैसले का आधार नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश को बताया, जिसमें कहा गया है कि शहर के पार्क में मेघनाद, कुंभकरण और रावण का पुतला दहन नहीं किया जाएगा। इस आदेश के पीछे की वजह बताई गई है कि इससे पार्क की हरियाली प्रभावित हो सकती है।

इस आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर टिप्पणी करते हुए कहा, “समझ में नहीं आ रहा है कि हम कैसे देश में रह रहे हैं। कहीं हम इस्लामिक स्टेट के निवासी तो नहीं हैं?” उनके इस बयान के बाद प्राधिकरण को बैकफुट पर आना पड़ा।

जानकारी के अनुसार नोएडा प्राधिकरण के सहायक उद्यान निदेशक मुकेश कुमार ने 30 सितंबर को एक पत्र जारी कर बताया कि पार्क में दशहरा उत्सव मनाने की अनुमति नहीं होगी। यह निर्णय बिना किसी शीर्ष अधिकारी की अनुमति के लिया गया था, और यह गंभीर विवाद का कारण बना। हालांकि, उद्यान निदेशक आनंद मोहन सिंह ने बाद में आरडब्ल्यूए को दशहरा उत्सव मनाने की अनुमति दे दी।

प्राधिकरण की ओर से देर रात आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर एक नोटिस जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि पूर्व में जारी आदेश गलत था। यह भी बताया गया कि सहायक निदेशक मुकेश कुमार को कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा। मुकेश कुमार का कहना है कि उन्होंने उपनिदेशक राजेंद्र सिंह को सूचित किया था और पार्क की हरियाली को नुकसान से बचाने के लिए यह आदेश जारी किया गया था।

पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह ने संतोष जताया कि यदि लोग पार्क, सेक्टर, या सोसायटी में दशहरा नहीं मना सकेंगे, तो फिर इसे मनाने का सही स्थान क्या होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री के स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर से संबंधित मामले की शिकायत करने का निर्णय लिया है।

नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी वंदना त्रिपाठी ने स्पष्ट किया है कि लोग दशहरा उत्सव मनाने से नहीं रोके गए हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पार्क में उत्सव करने की अनुमति मांगी, उन्हें यह प्रदान कर दी गई है और संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है