उत्तर प्रदेश सरकार ने गौतम बुध नगर में रजनीकांत मित्तल को प्रभागीय वन अधिकारी नियुक्त किया है । मित्तल इससे पूर्व मथुरा के प्रभावी वन अधिकारी के पद पर कार्यरत थे । इसके साथ ही 30 सितंबर को पूर्व प्रभागीय बनाधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने बाद से गौतम बुद्ध नगर के वन विभाग में दो सप्ताह से चला आ रहा संकट का अब समाप्त होता दिख रहा है। बृहस्पतिवार शाम संयुक्त सचिव नीरजा सक्सेना ने आदेश जारी करते हुए लिखा कि रजनीकांत मित्तल तत्काल प्रभाव से गौतम बुद्ध नगर में प्रभागीय वन अधिकारी के पद पर स्थानांतरित किए जाते हैं ।
आपको बता दें कि आपके प्रिय हाइपर लोकल न्यूज़ पोर्टल एनसीआर खबर ने सोमवार को ही इस बाबत प्रमुखता से समाचार को प्रकाशित किया था और उसके लिए वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना से बातचीत की थी जिन्होंने तुरंत इस पर संज्ञान लेते हुए इसी सप्ताह में नई नियुक्ति का आश्वासन दिया था।
