गौतमबुद्धनगर : भाईदूज पर जेल में कैदियों की बहनों ने किया टीका

NCR Khabar News Desk
3 Min Read

भाईदूज का पर्व एक विशेष अवसर है, जब बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र और खुशहाली की कामना करती हैं। इस पावन पर्व पर गौतमबुद्धनगर जिला कारागार में एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कैदियों की बहनों ने अपने भाइयों का टीका किया और उनके साथ यह विशेष दिन मनाने का प्रयास किया। इस आयोजन के पीछे माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं कारागार मंत्री के निर्देश थे, जिनका पालन करते हुए कारागार प्रशासन ने इसे सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की थीं।

सुबह 8 बजे से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला मुलाकाती बहनें अपने भाइयों से मिलने के लिए जेल पहुंचीं। उन्होंने अपने भाइयों को तिलक करके उनकी भलाई की कामना की। कारागार प्रशासन ने इस अवसर पर मुलाकाती बहनों के लिए चाय, बिस्कुट, पुलाव, केला, सेब, फ्रूटी, शुद्ध मिनरल वाटर, और शीतल जल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराईं। इसके अलावा, विशेष व्यवस्था के तहत टेंट, दरी, कुर्सियों और सफाई की भी पूरी व्यवस्था की गई थी।

- Advertisement -
Ad image

सहयोगी संस्थाओं का योगदान

इस आयोजन में कारागार परिवार के तथ्य के साथ-साथ अपराध निरोधक समिति, प्रोमेथियस स्कूल, कल्चर होटल्स और नजीर फूड्स जैसी कई सेवा संस्थाओं का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इन संस्थाओं ने स्थानीय स्तर पर आवश्यक संसाधनों का प्रबंधन किया, जिससे कार्यक्रम की व्यवस्था सुनिश्चित हो सकी।

img 20251023 wa00347930393836704586615

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सुरक्षा को लेकर भी विशेष ध्यान रखा गया। पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार, लगभग 55 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे। इसके अलावा, कारागार के अधीक्षक, बृजेश कुमार ने भी इस आयोजन की निगरानी की। अपनी टीम के साथ उन्होंने पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा और सुविधा का ख्याल रखा।

- Advertisement -
Ad image

महिलाओं की भागीदारी

इस मौके पर कुल 3074 महिला मुलाकातियों और उनके बच्चों ने लिप्सम के साथ अपने भाइयों का टीका किया। उनके चेहरे पर खुशी और उल्लास देखने लायक था। बहनों की भावनाओं और स्नेह ने इस कार्यक्रम को एक विशेष रूप दे दिया। बहनों ने अपने भाइयों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की, जिसे सुनकर कई कैदियों की आँखे भी भर आईं।

अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे

कार्यक्रम में कारागार प्रशासन के अधिकारी, जैसे कारापाल संजय कुमार शाही, राजेश कुमार मौर्य, सुरजीत सिंह, शिशिरकांत, अनूप कुमार, अनुज कुमार, कमल चंद, और मनोज कुमार सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है