नोएडा स्टेडियम का सिंथेटिक ट्रैक अब दिल्ली के नेहरू स्टेडियम जैसा बनेगा, सीईओ लोकेश एम. ने दिए उच्च गुणवत्ता के निर्देश

NCR Khabar News Desk
3 Min Read

नोएडा। नोएडा के खेल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। सेक्टर-21 स्थित नोएडा स्टेडियम में निर्माणाधीन सिंथेटिक ट्रैक को अब राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) डॉ. लोकेश एम. ने सोमवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस ट्रैक के निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली के प्रतिष्ठित नेहरू स्टेडियम में बने सिंथेटिक ट्रैक का अध्ययन किया जाए।

सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने सोमवार को नोएडा स्टेडियम का निरीक्षण किया और चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि ट्रैक उच्च गुणवत्ता और निर्धारित मानकों के अनुरूप शीघ्रता से पूरा किया जाए।

- Advertisement -
Ad image

नेहरू स्टेडियम के मानकों का होगा पालन

निरीक्षण के दौरान डॉ. लोकेश एम. ने स्पष्ट निर्देश दिया कि दिल्ली स्थित नेहरू स्टेडियम में निर्मित सिंथेटिक ट्रैक का निरीक्षण किया जाए। प्राधिकरण की टीम वहां उपयोग की गई निर्माण सामग्री, तकनीक और गुणवत्ता मानकों का विस्तृत अध्ययन करेगी। इस अध्ययन के आधार पर ही नोएडा सेक्टर-21 में बन रहे सिंथेटिक ट्रैक को उसी उच्च गुणवत्ता के साथ तैयार किया जाएगा। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ग्रीन लैंडस्केप और चेंज रूम बनाने के निर्देश

सीईओ ने सिंथेटिक ट्रैक निर्माण के साथ ही स्टेडियम के समग्र विकास पर भी ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सिंथेटिक ट्रैक के बीच में बची हुई खाली जगह को आकर्षक ग्रीन लैंडस्केप (हरित पट्टी) के रूप में विकसित किया जाए।

- Advertisement -
Ad image

अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देश इस प्रकार रहे:

इंटरलाॅकिंग टाइल्स: सिंथेटिक ट्रैक और बाउंड्रीवॉल के स्केटिंग रिंग वाले हिस्से में गेट के सामने इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जाएं।
चेंज रूम: ट्रैक के आसपास बची हुई जगहों में से कुछ हिस्सों को खिलाड़ियों की सुविधा के लिए चेंज रूम (बदलने का कमरा) के रूप में विकसित किया जाए।


हरियाली: शेष बची जगहों को भी ग्रीन लैंडस्केप के रूप में विकसित किया जाए ताकि स्टेडियम का वातावरण बेहतर बन सके।

यह निरीक्षण निर्माण कार्य की प्रगति को जांचने और इसे उच्च गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के उद्देश्य से किया गया। निरीक्षण के दौरान उप महाप्रबंधक (सिविल) विजय राय, वरिष्ठ प्रबंधक सर्किल-2 कपिल सिंह सहित संबंधित विभागों के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है