यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह हुए सेवानिवृत, प्रतिनियुक्ति पर एक वर्ष फिर से सीईओ का संभालेंगे कार्यभार

NCRKhabar Mobile Desk
4 Min Read
File Photo

30 सितंबर को यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह सीईओ पद से सेवानिवृत कर दिए गए इसके साथ ही उनको प्रतिनियुक्ति पर एक वर्ष के लिए या अग्रिम आदेशो तक सीईओ का कार्यभार संभालने का नया निर्देश सचिव प्रांजल यादव ने जारी किया है ।

- Support Us for Independent Journalism-
Ad image

राकेश कुमार सिंह को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) के प्रमुख पद पर तैनाती दी गई है। यह निर्णय राज्यपाल की सहमति से लिया गया है। सामान्य तौर पर इस पुनर्नियुक्ति में उन्हें अपने आहरित अंतिम वेतन में से पेंशन की धनराशि घटाने का अनुसरण करना होगा। इसके अतिरिक्त, वेतन एवं भत्ते जैसे महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, चिकित्सा भत्ता आदि उनकी वर्तमान स्थिति के अनुसार दिए जाएंगे। यह सुनिश्चित किया गया है कि इस मद में शासन द्वारा कोई वित्तीय सहायता प्रावधानित नहीं होगी, और सभी वेतन-भत्ते अब यमुना प्राधिकरण के अपने स्रोतों से वहन किए जाएंगे।

- Advertisement -
Ad image
0dfb68fc 9a23 42ef 8a4f 6ab485ecfeb6

युमना प्राधिकरण से जुड़े कई अधिकारियो ने इनका स्वागत किया है तो कई ने दबे स्वर में इसकी आलोचना भी की है। कई अधीनस्थों का कहना है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में यह परंपरा बन गई है कि पसंदीदा सेवानिवृत्त अधिकारियों को आमतौर पर प्रतिनियुक्ति दी जाती है। इससे साबित होता है कि योगी सरकार युवा आईएस अधिकारियों की तुलना में पसंदीदा अधिकारियों पर अधिक विश्वास करती है।

इस संदर्भ में, युमना प्राधिकरण के ही पूर्व सीईओ डा. अरुण वीर सिंह का उदाहरण उल्लेखनीय है, जिन्हें उत्तर प्रदेश सरकार ने सात बार प्रतिनियुक्ति का कार्यकाल बढ़ाया था। हालांकि, कई पूर्व आईएस अधिकारियों ने इस प्रथा पर सवाल उठाते हुए इसे गलत बताया है। उनका कहना है कि ऐसे निर्णय युवा अधिकारियों के प्रति सरकार की अविश्वास को दर्शाते हैं।

- Advertisement -
Ad image

एक पूर्व आईएस अधिकारी ने एनसीआर खबर को बताया, “सीईओ जैसे महत्वपूर्ण पद पर प्रतिनियुक्ति लेने से कई योग्य और प्रतीक्षारत युवा आईएस अधिकारियों को अपनी प्रतिभा साबित करने का अवसर नहीं मिल पाता। ऐसे मामलों में अधिकारियों के अधीनस्थ कर्मियों का व्यवहार भी प्रभावित होता है।”

उन्होंने आगे कहा कि प्रतिनियुक्ति पर आए अधिकारियों और संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों में कोई खास अंतर नहीं रह जाता। दोनों ही स्थिति में ऐसे अधिकारी अक्सर राजनीतिक नेतृत्व को खुश करने में लगे रहते हैं, जिससे सरकारी कार्यों में शिथिलता आती है और परिणाम भी प्रभावित होते हैं।

इस परंपरा की आलोचना के बावजूद, राज्य सरकार ने इस दिशा में अपनी नीतियों को बरकरार रखा है। नए अधिकारियों को मौका देने और प्रतिभाओं को उभारने के लिए सकारात्मक बदलाव की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

ऐसे में अब एक बार फिर से राकेश कुमार सिंह के प्रतिनियुक्ति में पड़ने वाले कार्यों को किस प्रकार से लागू किया जाएगा, यह देखने लायक होगा। क्या वे नए सिरे से योजनाओं और परियोजनाओं को आगे बढ़ा पायेंगे, या फिर उन्हें भी अगली पीढ़ी के अधिकारियों के लिए रास्ता छोड़ना पड़ेगा, यह सवाल एक बार फिर उठता है।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है