सपा नेता राजकुमार भाटी फिर आये  विवादों में, उनसे जुड़े विजय सिंह पथिक लॉ कॉलेज को भाजपा एमएलसी से लाखों के चंदे के आरोप ने मचाया बड़ा बवाल

NCR Khabar News Desk
3 Min Read

दादरी से समाजवादी पार्टी के टिकट पर तीन बार चुनाव लड़ चुके पूर्व पत्रकार और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी के लिए सोमवार का दिन फिर विवादों का दिन बनकर आया । यूं तो विवादों से राजकुमार भाटी का पुराना नाता है वह प्रतिदिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ ऐसा कहते या लिखते हैं इसके बाद उनको लेकर कोई ना कोई विवाद खड़ा हो जाता है। कहा तो ये तक जाता है कि राजकुमार भाटी इन विवादों को अपने राजनैतिक भविष्य के लिए शुभ मानते है और इसको जानबुझ कर बनाए रखते है।

किंतु इस बार मामला उनसे जुड़े विजय सिंह पथिक इंस्टीट्यूट आफ लॉ शिक्षण संस्थान को भाजपा के कथित एमएलसी द्वारा वर्ष 2025 में लाखों की आर्थिक मदद मिलने की चर्चा का है । समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी दोनों ही के राजनेताओं और समर्थकों में इस बात को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है कि आखिर क्यों बीजेपी के नेता ने यह मदद दी और क्यों समाजवादी पार्टी के नेता ने अपने शिक्षण संस्थान के लिए यह मदद ली है।

- Advertisement -
Ad image

सोशल मीडिया पर सोमवार को “सच कड़वा होता है” नामक एक ट्विटर हैंडल ने ग्रेटर नोएडा में बील अकबरपुर स्थित विजय सिंह पथिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ कॉलेज शिक्षण संस्थान के द्वारा गाजियाबाद के विधान परिषद सदस्य (MLC) दिनेश गोयल को इसके सचिव राजकुमार भाटी द्वारा लिखा हुआ एक पत्र जारी करते हुए कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा का खाता है और भाजपा को ही आंख दिखाता है। हैंडल ने ये भी दावा किया कि उन्होंने गाजियाबाद के एमएलसी से 12 लाख रुपए लिए है ।

screenshot 2025 11 03 21 42 36 34 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efb8039058350378153416

एनसीआर खबर इस हैंडल द्वारा जारी पत्र ओर दावे के संबंध में सत्यता की पुष्टि नहीं करता है किंतु सोशल मीडिया पर इस पत्र के वायरल होने के बाद गाजियाबाद से लेकर दादरी तक समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में हलचल मच गई है वहीं एक दूसरे को दिन रात कोसने वाले इन दलों के समर्थकों को समझ नहीं आ रहा कि नेताओं के इस गठजोड़ के खेल का मतलब क्या है? क्या भारत में नेता सिर्फ दिखाने के लिए एक दूसरे की विचारधारा और नेताओं को भला बुरा कहते हैं और परदे के पीछे सभी लोग एक दूसरे के काम आ रहे होते हैं।

- Advertisement -
Ad image

एनसीआर खबर ने इस पूरे प्रकरण को लेकर राजकुमार भाटी से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की किंतु समाचार लिखे जाने तक उनसे संपर्क नहीं हो सका है। वहीं एमएलसी दिनेश गोयल से भी प्रकरण पर स्पष्टीकरण के लिए संपर्क करने की कोशिश की जा रही है । इस पूरे प्रकरण पर यदि राजकुमार भाटी  या भाजपा विधान परिषद सदस्य (MLC) दिनेश गोयल कोई स्पष्टीकरण जारी करते हैं तो एनसीआर खबर उसे आने वाले समय में अपने पाठकों को अवश्य बताएगा ।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है