फेज तीन थानाक्षेत्र के सेक्टर 66 स्थित मार्क अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में रविवार दोपहर उस समय बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब भूतल पर बनी ऑक्सीजन लाइन में तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया। यह घटना बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुई, जिससे महत्वपूर्ण ऑक्सीजन सप्लाई लाइन फट गई।
इस अचानक हुए धमाके से आईसीयू में भर्ती 18 मरीज और उनके तीमारदारों के बीच चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग और पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और सभी भर्ती मरीजों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया।

शॉर्ट सर्किट से हुआ नुकसान
नोएडा सेक्टर 66 में स्थित यह मार्क अस्पताल (49 बेड का ट्रामा सेंटर) भूतल पर सबसे पहले प्रभावित हुआ। रविवार दोपहर करीब 12 बजकर 7 मिनट पर आईसीयू कक्ष की फाल्स सीलिंग से गुजर रहे बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ।

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, भूतल की बिजली कटते ही इसकी चपेट में आई ऑक्सीजन लाइन लीकेज हो गई और तेज ब्लास्ट जैसी आवाज आई। इस आवाज के बाद दहशत फैल गई। हालांकि, स्टाफ ने तुरंत हरकत में आते हुए तीमारदारों से शांति बनाए रखने और घबराने से बचने की अपील की।
अग्निशमन टीम ने संभाला मोर्चा
चूंकि अस्पताल के सामने ही अग्निशमन कार्यालय और थाना है, इसलिए टीमें बिना देरी किए तुरंत मौके पर पहुंच गईं। शुरुआती प्राथमिकता आईसीयू में भर्ती आठ मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालने की रही। इन सभी मरीजों को भवन के अन्य तलों के वार्डों में शिफ्ट कराया गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) प्रदीप कुमार चौबे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अग्निशमन टीम ने आईसीयू कक्ष की फाल्स सीलिंग हटाकर जांच की। जांच में पाया गया कि बिजली के तार और ऑक्सीजन लाइन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे।
CFO चौबे ने कहा, “गनीमत रही कि ऑक्सीजन लाइन में लीकेज के बावजूद आग नहीं लगी। यदि आग लग जाती तो यह एक बड़ा और गंभीर हादसा हो सकता था। समय रहते सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।”


