गौतमबुद्ध नगर के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा की माताजी श्रीमती ललिता शर्मा का बीती देर रात निधन हो गया है। उन्होंने 85 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।
कई दिनों से चल रही थीं बीमार जानकारी के अनुसार, सांसद डॉ. महेश शर्मा की माताजी श्रीमती ललिता शर्मा पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थीं। दो दिन पहले ही उन्हें इलाज के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यह अस्पताल डॉ. महेश शर्मा का ही है। अस्पताल में डॉक्टरों और परिजनों द्वारा तमाम प्रयासों के बावजूद उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ। 26 और 27 नवंबर की देर रात को उन्होंने अंतिम सांस ली।

भरा पूरा परिवार छोड़ गईं अपने पीछे श्रीमती ललिता शर्मा अपने पीछे एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। उनके पति, स्वर्गीय श्री कैलाश चंद्र शर्मा जी का निधन कुछ वर्ष पूर्व ही हो गया था। उनके पांच पुत्र हैं, जिनमें डॉ. महेश शर्मा, दिनेश शर्मा, डॉ. नरेश शर्मा, राजेश शर्मा तथा उमेश शर्मा शामिल हैं।
उनके निधन पर विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों से जुड़े लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।



