मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) महोदय द्वारा ग्रामों में सफाई व्यवस्था और सिविल संबंधित समस्याओं के निस्तारण हेतु प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में, बुधवार को महेन्द्र प्रसाद, विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) द्वारा ग्राम-बरौला का व्यापक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण का उद्देश्य क्षेत्र की मूलभूत नागरिक सुविधाओं की स्थिति का आकलन करना और समाधान सुनिश्चित करना था। निरीक्षण के दौरान एस.पी. सिंह (महाप्रबन्धक, जन स्वा.-प्रथम), इंदुप्रकाश सिंह (जन स्वा. अधिकारी), गौरव बंसल (परियोजना अभियन्ता) तथा वरिष्ठ प्रबंधक प्रदीप कुमार और राजकमल सहित कई उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।
बुनियादी ढांचे पर मुख्य निर्णय

ग्राम-बरौला की बढ़ती आबादी की सीवर आवश्यकताओं के संबंध में, श्री प्रदीप कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (जल एवं सीवर) ने अवगत कराया कि वर्तमान सीवर लाइनों की नियमित सफाई की जा रही है, तथा बड़े समाधान हेतु एक संपवेल (Sumpwell) का निर्माण किया जा रहा है, जिससे सभी सीवर लाइनें जोड़ी जाएंगी।
इसके अतिरिक्त, जल निकासी के संकट को देखते हुए, राजकमल, वरिष्ठ प्रबंधक (वर्क सर्किल-3) ने बताया कि लगभग 20 करोड़ रुपये के कार्यों के आगणन (Estimate) स्वीकृत हो चुके हैं। इसके तहत पूरी ड्रेन को नया बनाने के लिए निविदा प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाएगी। तत्काल राहत के लिए, जाम ड्रेन, कल्वर्ट तथा अतिक्रमण वाले स्थानों को खोलकर ह्यूम पाइप तत्काल रखे जाने के निर्देश दिए गए।

तत्काल कार्रवाही हेतु निर्देश
निरीक्षण के दौरान, कई स्थानों पर सीवर भरे हुए पाए गए, जिसके कारण गंदा पानी रोड और गलियों में बह रहा था। विशेष कार्याधिकारी महोदय ने तत्काल सीवर की सफाई सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त, ग्राम में कई रिक्त भूमियों (प्लॉट्स) पर ग्रामवासियों द्वारा हो रहे कब्जे को गंभीरता से लेते हुए, श्री महेन्द्र प्रसाद ने निर्देश दिए कि ऐसी सभी भूमि को तत्काल वायरफेंसिंग करके उस पर बोर्ड लगाए जाएं ताकि सार्वजनिक भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
प्लास्टिक उल्लंघन पर बड़ी कार्रवाई
बरौला निरीक्षण के पश्चात, एस.पी. सिंह, महाप्रबन्धक (जन स्वा.-प्रथम) के नेतृत्व में एक टीम ने सैक्टर-25 मोदी मॉल एवं ग्राम सदरपुर का निरीक्षण किया। यह कार्यवाही सिंगल यूज़ प्लास्टिक (SUP) और बल्क वेस्ट जनरेटरों के दायित्वों के निर्वहन न करने पर केंद्रित थी।
जांच के उपरांत, नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर मोदी मॉल पर रू0 25,00,000 (पच्चीस लाख रुपये) का अर्थदण्ड लगाया गया और भारी मात्रा में सिंगल यूज़ प्लास्टिक जब्त की गई।


