Delhi Blast: मस्जिद के पास पार्किंग में तीन घंटे खड़ी रही थी कार, निकलने के चार मिनट बाद ही धमाका,आतंकी हमले की आशंका

NCR Khabar News Desk
3 Min Read

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को दहलाने वाले कार ब्लास्ट की जांच में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जिस हुंडई i20 कार में धमाका हुआ था, वह वारदात से पहले एक मस्जिद के पास करीब तीन घंटे तक पार्किंग में खड़ी रही थी। इस घटना में आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है और पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस द्वारा धमाके वाली जगह और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर यह नई जानकारी सामने आई है। फुटेज के अनुसार, 10 नवंबर को दोपहर 3:19 बजे यह हुंडई i20 कार सुनहरी मस्जिद के पास एक पार्किंग में दाखिल हुई। शाम 6:48 बजे यह पार्किंग से निकली और इसके महज चार मिनट बाद ही 6:52 बजे सुभाष मार्ग पर लाल बत्ती के पास इसमें भीषण धमाका हो गया। धमाके से पहले की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें कार सुनहरी मस्जिद के पास सड़क पर जाती दिख रही है।

- Advertisement -
Ad image

संदिग्ध ने कार से बाहर निकलने का इंतजार किया? सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संदिग्ध गाड़ी के पार्क होने के बाद कार से बाहर नहीं निकला। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि संदिग्ध किसी का इंतजार कर रहा था या पार्किंग में किसी से निर्देश मिलने की प्रतीक्षा कर रहा था। यह पहलू जांच को एक नई दिशा दे रहा है।

UAPA और विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज, 4 संदिग्ध हिरासत में दिल्ली पुलिस ने इसकी पुष्टि की है कि यह एक आईईडी (Improvised Explosive Device) बम धमाका था। लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए इस विस्फोट के संबंध में कोतवाली पुलिस स्टेशन में UAPA की धारा 16, 18 के साथ-साथ विस्फोटक अधिनियम और BNS की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने सुबह तड़के पहाड़गंज के एक होटल से चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है।

- Advertisement -
Ad image

ढाई किलोमीटर दूर तक सुनी गई धमाके की आवाज, अमेरिका ने की मदद की पेशकश यह धमाका इतना शक्तिशाली था कि इसकी चपेट में आए लोगों के शरीर के हिस्से काफी दूर तक जाकर गिरे। आस-पास खड़ी कई गाड़ियों के शीशे भी टूट गए और धमाके की आवाज ढाई किलोमीटर दूर आईटीओ चौराहे तक सुनी गई। प्रारंभिक जांच में इसे एक आतंकी हमला माना जा रहा है, जिसने राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस घटना पर नज़र रखी जा रही है, और अमेरिका ने धमाके की जांच में मदद की पेशकश की है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही अन्य खुलासे होने की उम्मीद है।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है