देश के एक प्रमुख मसाला समूह ‘कमला पसंद’ और ‘राजश्री पान मसाला’ के मालिक कमल किशोर के परिवार से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। समूह के पुत्र हरप्रीत चौरसिया की पत्नी दीप्ति चौरसिया (40) ने मंगलवार शाम को दिल्ली स्थित अपने आवास पर खुदकुशी कर ली, जिससे राजधानी के व्यावसायिक गलियारों में सनसनी फैल गई है।
वसंत विहार पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। हालांकि, शुरुआती सूचना के मुताबिक, इस नोट में दीप्ति चौरसिया ने अपनी मौत के लिए किसी को सीधे तौर पर जिम्मेदार नहीं ठहराया है।

पारिवारिक कलह और दूसरी शादी का आरोप
दीप्ति चौरसिया की खुदकुशी के बाद उनके मायके पक्ष (परिजनों) ने गंभीर आरोप लगाए हैं। दीप्ति के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए दावा किया है कि दीप्ति को आत्महत्या के लिए उकसाया गया था।

पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि दीप्ति चौरसिया की शादी वर्ष 2010 में कमल किशोर के बेटे हरप्रीत चौरसिया से हुई थी। दोनों का एक 14 वर्षीय बेटा भी है। परिजनों का आरोप है कि पति हरप्रीत चौरसिया ने दीप्ति के होते हुए दूसरी शादी कर ली थी। आरोप है कि हरप्रीत की दूसरी पत्नी दक्षिण भारत की फिल्मों की एक अभिनेत्री हैं।
पारिवारिक विवाद और पति के कथित दूसरे रिश्ते को दीप्ति की खुदकुशी का संभावित कारण माना जा रहा है।
पुलिस कर रही है जांच
वसंत विहार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दीप्ति के परिजनों की शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं में जांच शुरू की है। पुलिस फिलहाल सुसाइड नोट की सत्यता की जांच करने के साथ-साथ पति हरप्रीत चौरसिया और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ कर रही है। यह हाई-प्रोफाइल मामला होने के कारण दिल्ली पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।


