GCC देशों का भारत विरोधी चेहरा आया सामने : पाकिस्तान-विरोधी होने पर ‘धुरंधर’ पर GCC देशों में बैन

NCR Khabar Internet Desk
3 Min Read

भारत के प्रसिद्ध अभिनेता रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और संजय दत्त की नई फिल्म ‘धुरंधर’ को गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल (GCC) के प्रमुख देशों में थिएटर में रिलीज़ करने की अनुमति नहीं दी गई है। GCC देशों में बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और यूएई शामिल हैं।

- Support Us for Independent Journalism-
Ad image

फिल्म को लेकर उठे विवाद का मुख्य कारण इसका कथानक है, जिसमें पाकिस्तान-विरोधी विषयवस्तु होने का आरोप लगाया गया है। GCC देशों के सिनेमा नियामकों ने इस फिल्म को दर्शकों के लिए अनुपयुक्त मानते हुए इसे रिलीज़ करने से मना कर दिया है। गौरतलब है कि आदित्य धार की पहली फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ को भी 2019 में इन्हीं गल्फ देशों में बैन कर दिया गया था।

सूत्रों के अनुसार, फिल्म ‘धुरंधर’ में ऐसे कई दृश्य और संवाद शामिल हैं, जो पाकिस्तान के प्रति नकारात्मक भावनाएं और संवेदनाओं को बढ़ावा देते हैं। GCC देशों में विभिन्न राजनीतिक और सांस्कृतिक संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए इस निर्णय को लिया गया है।

फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा चल रही है। दर्शकों में इसे बहुत पसंद किया जा रहा हैं, भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की रचनात्मकता का हिस्सा बताते हैं। हालांकि, इस बैन का प्रभाव फिल्म की व्यावसायिक सफलता पर नहीं पड़ेगा । ‘धुरंधर’ पहले ही भारत और अन्य देशों में अपने प्रमोशनल इवेंट्स के जरिए दर्शकों का ध्यान खींच चुकी है और लगभग 250 करोड़ का वयापार कर चुकी है ।

- Advertisement -
Ad image

कब रिलीज हुई धुरंधर

फिल्म ‘धुरंधर’ की तो यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। यह फिल्म पहले दिन से ही शानदार कमाई कर रही है. रणवीर सिंह की यह फिल्म जल्द भारत के सिनेमाघरों में 200 करोड़ के करीब पहुंचने वाली है। फिलहाल ‘धुरंधर’ का एक पार्ट रिलीज हुआ है. इसका दूसरा पार्ट अगले साल मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज होगा।

धुरंधर इस क्षेत्र में बैन होने वाली पहली फिल्म नहीं है.। 2024 में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर को शुरुआत में UAE को छोड़कर सभी खाड़ी देशों में बैन कर दिया गया था, क्योंकि पुलवामा हमले के चित्रण के कारण पाकिस्तान में इसकी आलोचना हुई थी कि यह कथित तौर पर ‘पाकिस्तान विरोधी’ कहानी को बढ़ावा दे रही है। इसी तरह अक्षय कुमार की स्काई फोर्स, जो इसी साल  यानी 2025 में रिलीज़ हुई थी, और जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट को भी पाकिस्तान से जुड़े कंटेंट की वजह से कई मिडिल ईस्ट देशों में बैन कर दिया गया था।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है