SIR पर नोएडा प्राधिकरण का कड़ा रुख: विधानसभा चुनाव नामावली पुनरीक्षण में घोर लापरवाही पर दो कर्मचारी निलंबित

NCR Khabar News Desk
2 Min Read

- Support Us for Independent Journalism-
Ad image

नोएडा। आगामी विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्य में घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में नोएडा प्राधिकरण ने कड़ा रुख अपनाते हुए अपने दो कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित होने वाले कर्मचारियों में श्री विश्राम सिंह, सहायक मैकेनिक कम ऑपरेटर, तथा श्रीमती नीरज देवी, कनिष्ठ सहायक शामिल हैं।

- Advertisement -
Ad image

यह कार्रवाई मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश द्वारा अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान की गई है। इस महत्वपूर्ण कार्य के अंतर्गत 4 नवंबर 2025 से 4 दिसंबर 2025 तक गणना प्रपत्रों का वितरण और संग्रह किया जाना था।

तहसीलदार दादरी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (61-नोएडा विधानसभा) की रिपोर्ट के अनुसार, श्री विश्राम सिंह को इस अभियान के लिए पर्यवेक्षक (Supervisor) तथा श्रीमती नीरज देवी को बी०एल०ओ (बूथ लेवल अधिकारी) के रूप में नियुक्त किया गया था। रिपोर्ट में यह सामने आया कि दिनांक 26.11.2025 तक उनके द्वारा सौंपे गए फार्म डिजिटलाइजेशन और पुनरीक्षण कार्य की प्रगति अत्यंत असंतोषजनक थी।

- Advertisement -
Ad image

प्राधिकरण ने इसे शासकीय कार्य में बाधा और निर्वाचन आयोग के निर्देशों की सीधी अवहेलना माना है। उनकी इस निष्क्रियता और लापरवाही ने चुनावी प्रक्रिया की शुचिता और समयबद्धता पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लगाए।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1950, उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली-1956 तथा नोएडा सेवा नियमावली-1981 के प्रावधानों के उल्लंघन के चलते श्री विश्राम सिंह और श्रीमती नीरज देवी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया है।

नोएडा प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण शासकीय कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता या अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस कार्रवाई को कर्मचारियों के लिए एक कड़ा संदेश माना जा रहा है कि चुनावी दायित्वों में लापरवाही के गंभीर परिणाम होंगे।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है