प्रदूषण की समस्या पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तैयार की कार्ययोजना, दिल्ली में हुई उच्च स्तरीय बैठक में सीईओ एनजी रवि कुमार ने दिया योजना का प्रस्तुतिकरण

आशु भटनागर
16 Min Read

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एनसीआर में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है। इस कार्ययोजना के तहत 71 सड़कों को धूलमुक्त किया जाएगा, बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे, और एंटी स्माग गन की संख्या बढ़ाई जाएगी। यह कार्ययोजना दिसंबर 2026 से पहले पूरी की जाएगी।

- Support Us for Independent Journalism-
Ad image

वायु प्रदूषण पर उच्च स्तरीय बैठक में प्रस्तुतिकरण

दिल्ली में हुई उच्च स्तरीय बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अपनी एक साल की योजना का प्रस्तुतिकरण दिया है। इस योजना के तहत वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए विभिन्न काम किए जाएंगे। 71 सड़कों को धूलमुक्त किया जाएगा, जिनकी कुल लंबाई 263 किलोमीटर है। नई सड़कें बनाने के अलावा पूरी की मरम्मत की जाएगी, सेंट्रल वर्ज और फुटपाथ की मरम्मत की जाएगी। कूड़ा निस्तारण केंद्र चालू करने के साथ हरियाली बढ़ाई जाएगी।

प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। सड़कों को धूल मुक्त किए जाने के साथ ईवी चार्जिंग स्टेशन, बैटरी स्वैपिंग स्टेशन, वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन की संख्या बढ़ाई जाएगी। लोगों को भी इसमें सहयोग के लिए आगे आना जरूरी है।

एनजी रवि कुमार – सीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

वाहनों से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम

वाहनों से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को बढ़ावा दिया जाएगा। शहर में 20 बैटरी स्वैपिंग स्टेशन बनाए जाएंगे, जिसके लिए स्थान चिन्हित कर दिसंबर 2026 तक काम पूरा हो जाएगा। एक साल में 13 ईवी चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे, जिनमें से तीन चार्जिंग स्टेशन पहले ही लगाए जा चुके हैं।

एंटी स्माग गन की संख्या बढ़ाई जाएगी

एंटी स्माग गन की संख्या बढ़ाई जाएगी, जो目前 20 है, और इसे बढ़ाकर 32 किया जाएगा। पांच नई पार्किंग बनाई जाएगी, जो कि शहर में पहले से मौजूद 15 पार्किंग के अलावा होगी। नई पार्किंग जगत फार्म बाजार, रामपुर सेक्टर बीटा-1, सेक्टर अल्फा-1 कामर्शियल बेल्ट व सेक्टर अल्फा-2 में बनाई जाएंगी।

- Advertisement -
Ad image

वायु की गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए निगरानी स्टेशन

वायु की गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए निगरानी स्टेशन की संख्या दो से बढ़ाकर चार की जाएगी। एक स्टेशन प्राधिकरण कार्यालय के नजदीक व दूसरा सूरजपुर स्थित कलक्ट्रेट के पास होगा। मौजूदा समय में एक स्टेशन नाॅलेज पार्क तीन में शारदा विश्वविद्यालय के नजदीक और दूसरा नालेज पार्क पांच में है।

Share This Article
आशु भटनागर बीते 15 वर्षो से राजनतिक विश्लेषक के तोर पर सक्रिय हैं साथ ही दिल्ली एनसीआर की स्थानीय राजनीति को कवर करते रहे है I वर्तमान मे एनसीआर खबर के संपादक है I उनको आप एनसीआर खबर के prime time पर भी चर्चा मे सुन सकते है I Twitter : https://twitter.com/ashubhatnaagar हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(रु999) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे