यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण का अतिक्रमण हटाओ अभियान, 500 करोड़ की भूमि मुक्त

NCR Khabar News Desk
2 Min Read

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने आज जनपद गौतम बुद्ध नगर के तहसील सदर अंतर्गत ग्राम दनकौर में एक बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस अभियान के तहत खसरा नंबर 211 पर अवैध कब्जे से लगभग 4.6 हेक्टेयर (लगभग 46,000 वर्ग मीटर) भूमि, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 500 करोड़ रुपये है, को पूरी तरह से मुक्त करा लिया गया।

- Support Us for Independent Journalism-
Ad image

इस अभियान का संचालन यीडा के विशेष कार्य अधिकारी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में किया गया। अभियान में यीडा के विशेष कार्याधिकारी शिवौतार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त अरविन्द सिंह, तहसीलदार मनोज कुमार सिंह तथा स्थानीय पुलिस बल के साथ-साथ प्राधिकरण की सुरक्षा टीम भी शामिल रही। मौके पर जेसीबी मशीनों का प्रयोग करते हुए अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए।

shailender singh

दनकौर में 46,000 वर्ग मीटर से अधिक भूमि जिसकी कीमत लगभग 500 करोड़ है, को अतिक्रमण मुक्त कराना यीडा के संकल्प का प्रतीक है। प्राधिकरण की भूमि पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

शैलेंद्र सिंह , विशेष कार्य अधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण

अभियान के दौरान शैलेंद्र सिंह ने कार्यस्थल पर मौजूद रहकर पूरे अभियान की निगरानी की। अभियान के परिणाम स्वरूप अवैध रूप से बनाए गए टीनशेड, पक्की-कच्ची दीवारें, झोपड़ियां और अन्य स्थायी-अस्थायी निर्माण पूरी तरह से ध्वस्त कर दिए गए, जिससे यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे महत्वपूर्ण औद्योगिक एवं शहरी विकास के लिए आरक्षित भूमि पूरी तरह मुक्त हो गई।

यीडा ने सभी अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी है कि यमुना एक्सप्रेस-वे तथा ईस्टर्न पेरिफेरल के इंटरचेंज पर किसानों के 7% आबादी भूमि के विकास के लिए, इस क्षेत्र की सभी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराना प्राधिकरण की प्राथमिकता है। यदि भविष्य में कोई भी प्राधिकरण की भूमि पर अतिक्रमण करने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में लागत वसूली के साथ आपराधिक मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।

- Advertisement -
Ad image
Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है