Noida Accident: भंगेल एलिवेटेड रोड पर कैंटर से टकराई अनियंत्रित कार, एक युवती की मौत और तीन लोग घायल

NCR Khabar Internet Desk
2 Min Read

20 जनवरी को थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के एलिवेटेड रोड पर एक भयंकर सड़क दुर्घटना में एक 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन अन्य युवक-युवतियों को गंभीर चोटें आई हैं। दुर्घटना के वक्त चारों युवा अपनी कार में भंगेल से अगापुर की ओर जा रहे थे।

- Support Us for Independent Journalism-
Ad image

पुलिस के अनुसार, सुबह के समय आयुष भाटी (18), नील पवार (18), फलक अहमद (19) और अंश (18) एक कार (नंबर HP-11-C-6330) में सवार होकर एलिवेटेड रोड पर आगे बढ़ रहे थे। कार चालक ने आगे चल रहे एक अज्ञात कैंटर ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया, लेकिन इसी क्रम में कार अनियंत्रित होकर ट्रक से जबरदस्त टक्कर मार बैठी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार क्षतिग्रस्त हो गई और चारों सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान कुमारी फलक अहमद की हालत बिगड़ने लगी और चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अन्य तीन युवा अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है।

मृतक फलक अहमद के परिजनों ने घटना के बारे में जानकर आक्रोश व्यक्त किया और दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। घटनास्थल पर पीड़ित परिवारों के सदस्य भी मौजूद रहे।

- Advertisement -
Ad image

थाना सेक्टर 49 पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात कैंटर ट्रक व उसके चालक की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र में पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ट्रक के सीसीटीवी या नंबर प्लेट के आधार पर जल्द ही आरोपी की पहचान कर ली जाएगी।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है