Delhi Turkman Gate Violence: पत्थरबाजों के खिलाफ कार्रवाई, 10 लोग हिरासत में, उपद्रवियों की पहचान का काम जारी

NCR Khabar News Desk
2 Min Read

राजधानी दिल्ली के प्रमुख इलाकों में से एक तुर्कमान गेट में गुरुवार रात अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान हिंसक घटना हो गई। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने देर रात फैज-ए-इलाही मस्जिद के आसपास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश पर शुरू की, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के बाद यह हिंसक हो गई।

- Support Us for Independent Journalism-
Ad image

कार्रवाई के दौरान स्थानीय निवासी इकट्ठा हो गए और पुलिस तथा एमसीडी की टीम पर पथराव कर दिया। हमले में पांच पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और लगभग 10 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच कर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। प्रारंभिक जांच में चार से पांच लोगों के शामिल होने के संकेत मिले हैं।

सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी नितिन वलसन ने बताया, “यह कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई थी। हमने लोगों को समझाया कि वे अपील कर सकते हैं, लेकिन फिर भी 25-30 लोगों ने पथराव शुरू कर दिया।” उन्होंने कहा कि ड्रोन और सीसीटीवी के जरिए सभी घटनास्थल का विश्लेषण किया जा रहा है।

- Advertisement -
Ad image

एमसीडी की ओर से कहा गया है कि अतिक्रमण हटाने का काम जारी है और न्यायालय के आदेश के अनुसार सभी कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है