दिल्ली के तुर्कमान‑गेट पर हुए बवाल में पाँच गिरफ्तार, पुलिस ने कई फ़िर दर्ज की, एसपी सांसद मोहिबुल्ला नदवी की हो रही जांच

NCR Khabar News Desk
3 Min Read

दिल्ली के तुर्कमान‑गेट के पास स्थित फैज‑ए‑इलाही मस्जिद के निकट कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान बवाल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने विभिन्न धाराों में मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक पाँच व्यक्तियों को गिरफ्तार कर ली गई है और कई आरोपियों की पहचान सार्वजनिक कर दी गई है।

- Support Us for Independent Journalism-
Ad image
क्रमांकनामउम्रपताआरोप
1काशिफ34टिंडा, दिल्लीसार्वजनिक व्यवधान, हथियार धारण
2मोहम्मद कैफ29नई दिल्लीदंगे में भागीदारी, सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान
3मोहम्मद अरीब31लंगरोट, दिल्लीसार्वजनिक व्यवधान, दंगे में उकसाना
4अदनान27सरायन, दिल्लीदंगे में भागीदारी, हिंसक आक्रमण
5समीर36साकेत, दिल्लीसार्वजनिक व्यवधान, गनपॉंच (हथियार)

इन सभी को “सार्वजनिक व्यवधान, दंगा-प्रवर्तकता, हथियार धारण तथा सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान” की धारा में FIR दर्ज कर, 15 दिनों की हिरासत में रखा गया है।

दंगे की पृष्ठभूमि

रात को, जब एनसी ने मस्जिद के पास के कब्रिस्तान से अनधिकृत ढेर हटाने के कार्य को तेज़ किया, तब स्थानीय लोग जमावड़ा करके पुलिस पर चिल्लाते हुए हमला कर दिया। वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि भीड़ के सदस्यों ने पिचकारियों, पत्थरों और कच्ची लकड़ियों से पुलिस के बख्तरबंद वाहनों को निशाना बनाया।

एसपी सांसद मोहिबुल्ला नदवी की जांच

डिप्टी कमिश्नर (सेंट्रल) निधिन वॉलसन ने बताया कि पुलिस ने इस दंगे में राजनैतिक हस्तक्षेप के संदिग्धों की भी जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, “हम एसपी और सांसद मोहिबुल्ला नदवी के संबंध में भीड़ को उकसाने के आरोपों की गहराई से जाँच कर रहे हैं। यदि सबूत मिलते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

- Advertisement -
Ad image

अधिकारी की टिप्पणी

ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस, सेंट्रल रेंज, मधुर वर्मा ने कहा कि “तोड़फोड़ के दौरान, कुछ बदमाशों ने पत्थरबाज़ी करके गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश की। स्थिति को तुरंत नियंत्रित किया गया और कम से कम बल का इस्तेमाल करके सामान्य स्थिति बहाल की गई, यह सुनिश्चित किया गया कि स्थिति बिगड़े नहीं।”

आगे की कार्यवाही

पुलिस ने इस मामले में सभी संदेहियों से पूछताछ शुरू कर दी है और “हिंसक कार्य में उकसाने” के साथ-साथ “धारा 153 (भारी दंगे) और धारा 307 (हत्याविरुद्ध इरादा)” जैसी गंभीर धारा भी लागू करने की संभावना जताई है।

स्थानीय प्रशासन ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के बाद भी मस्जिद के आसपास की स्थिति को सामान्य बनाए रखने के लिये लगातार निगरानी जारी रहेगी।

एनसीआर खबर इस समाचार पर नज़र रख रहा है और आगे की जानकारी के साथ आगे अपडेट देता रहेगा ।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है