2011 बैच के आईएएस अधिकारी कृष्णा करुणेश को नोएडा प्राधिकरण के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने वर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी लोकेश एम की जगह ली है। पिछले कुछ समय से वे नॉएडा में ही एसीईओ के पद पर अपनी सेवा दे रहे हैं।
कृष्णा करुणेश बिहार के निवासी हैं और उत्तर प्रदेश से जुड़े कई महत्वपूर्ण पदों पर अपने नेतृत्व और एक्सपर्टिस का प्रदर्शन कर चुके हैं। वे गोरखपुर जिले के पूर्व जिलाधिकारी, गाजियाबाद के सीडीओ (नगरीय विकास अधिकारी) और विकास आयुक्त रह चुके हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि वे हापुड़ और बलरामपुर जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी भी रह चुके हैं।


