ग्रेनो वेस्ट स्थित महागुण माईवुड्स सोसाइटी में रविवार को अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) के गठन को लेकर आयोजित जनरल बॉडी मीटिंग (जीबीएम) हंगामे की भेंट चढ़ गई। एओए के गठन को लेकर दो प्रमुख पक्षों में तीखी बहस हुई, जिसके बाद बैठक कोरम पूरा न होने के कारण स्थगित कर दी गई।
एक पक्ष का तर्क है कि सोसाइटी में अभी तक कई बुनियादी सुविधाएं और निर्माण कार्य पूरे नहीं हुए हैं। ऐसे में एओए का गठन जल्दबाजी होगी। वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि 6500 परिवारों वाली इस सोसाइटी में एओए के बिना प्रबंधन पारदर्शिता का अभाव है। वे आरोप लगाते हैं कि बिल्डर प्रबंधन मनमानी कर रहा है और निवासी उनके शिकार बन रहे हैं।
कई निवासियों ने शिकायत की कि वे समय पर मेंटेनेंस भुगतान करते हैं, लेकिन बिजली बिल, सुरक्षा कर्मचारियों की तनख्वाह जैसे महत्वपूर्ण भुगतान नहीं किए जाते। इसके कारण सोसाइटी की बिजली आए दिन काट दी जाती है, जिससे निवासियों को भारी परेशानी हो रही है।
“हम लगातार मेंटेनेंस दे रहे हैं, लेकिन पैसों का उपयोग सही तरीके से नहीं हो रहा, अक्सर सिक्योरिटी गार्ड समय पर सैलरी ना मिलने के कारण हड़ताल पर चले जाते हैं, बिल्डर मनमानी करता है। एओए बनेगी तभी पारदर्शिता आएगी।”
बैठक में तीखी बहस के बावजूद, कोरम पूरा न होने के कारण कोई निर्णय नहीं लिया जा सका। अब जीबीएम की अगली तारीख 14 जनवरी शाम 7 बजे तय की गई है, जिसमें एओए चुनाव कमेटी के गठन पर चर्चा होगी।



