नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी महेंद्र प्रसाद को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कृष्णा करुणेश को उनके स्थान पर नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का कार्यकारी निदेशक बना दिया गया है। आदेश को नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनना त्रिपाठी ने देर शाम जारी किया है।

इसके साथ ही एनसीआर खबर के उस समाचार पर मुहर भी लग गई है जिसमें बताया गया था कि नोएडा प्राधिकरण मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक महेंद्र प्रसाद द्वारा कैलेंडर में अपनी फोटो लगवाए जाने के बाद प्रबंध निदेशक डॉ लोकेश एम बेहद नाराज थे और उन्हें हटाने की कार्यवाही करने जा रहे थे ।


