बुधवार को नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर लोकेश एम नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में पढ़ने वाले ग्राम सदरपुर के स्थलीय निरीक्षण पर निकले । जहां उन्होंने सड़कों पर सफाई और सीवर लाइन के कारण हो रही समस्याओं का अवलोकन किया। गांव के लोगों ने प्राधिकरण से सीवर लाइन के ढक्कन के सही न बनाए जाने और सड़के खराब तरीके से बनाए जाने की शिकायतें की थी और कहा था कि जल विभाग द्वारा मैनहोल की सफाई के दौरान मैनहोल की कंक्रीट तोड़ दी गई थी जिसके कारण ग्राम वासियों को परेशानी हो रही थी जिसके बाद सीईओ ने गांव की लगभग सभी 160 गलियों में सीवर और सड़क को बनाने के निर्देश दिए।
सीईओ ने सभी गलियों को एक-एक करके सही करने का निर्देश दिया और कहा कि जल और सीवर लाइन पहले डाली जाएं उनका टेस्ट किया जाए उसके बाद उस पर सड़क बनाई जाए वर्तमान में जहां सीवर लाइन डाल चुकी है वहां पर भी गड्ढे के साथ ढक्कन के साथ बने हुए गड्ढों को प्रॉपर तरीके से पूरा किया जाए ।
गांव के निवासियों ने को द्वारा निरीक्षण किए जाने के बाद सड़कों के निर्माण और सीवर को सही से बनाए जाने के भरोसे पर धन्यवाद किया इस अवसर पर जल विभाग के जी एम आरपी सिंह सिविल के डीजीएम विजय रावल और विशेष कार्याधिकारी इंदु प्रकाश भी उपस्थित रहे।


