सेक्टर 150 में युवराज मेहता की मृत्यु के मामले में लोटस ग्रीन बिल्डर के मालिक निर्मल सिंह के गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) के बाद अब नोएडा पुलिस ने उसके ऊपर ₹25000 के इनाम घोषित करने और रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है
जानकारी के अनुसार नोएडा पुलिस को आशंका है कि निर्मल सिंह अपना हुलिया बदलकर महाराजगंज बॉर्डर से नेपाल जा सकता है जहां से वह किसी अन्य देश में भी निकल सकता है ऐसे में नोएडा पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए बड़ी तैयारी कर दी है। नोएडा पुलिस लगातार कंपनी के दिए पतो पर भी दबिश दे रही है जिसके चलते पहले ही पुलिस लोटस ग्रीन कंपनी के निर्देशक रवि बंसल और सचिन कार्निवल को गिरफ्तार कर चुकी है।
इधर शनिवार को भी देर शाम तक सीट ने अपनी जांच जारी रखी है शनिवार दोपहर को एसआईटी ने डिलीवरी बॉय मुनेंद्र को भी पूछताछ के लिए बुलाया था । जानकारी के अनुसार आज जांच का आखिरी दिन है जिसके बाद सीट अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप देगी।


