जिला दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन, गौतमबुद्ध नगर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को बार एसोसिएशन सभागार में आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम नोएडा के वकील समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन माना जा रहा है, जिसमें नए पदाधिकारी अपने दायित्वों की औपचारिक रूप से शुरुआत करेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह में जिले के प्रशासनिक जज एवं न्यायमूर्ति अजित कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। उनके हाथों ही नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश अतुल श्रीवास्तव समेत जिले के कई वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी एवं वकील भी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बार एसोसिएशन के सदस्यों की एक समिति ने पूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। समारोह में वकील समुदाय के अलावा स्थानीय नागरिकों और सार्वजनिक हित के कार्यों में लगे संगठनों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे।


