जारचा कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर संजय यादव की सोते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई है। रविवार दोपहर को जब उनका कॉल रिसीव नहीं हुआ, तो पुलिसकर्मियों ने उनके कमरे का दरवाजा तोड़ा, जहां वह बिस्तर पर मृत पाए गए। यह घटना अचानक हुए सायलेंट हार्ट अटैक की एक और दुखद मिसाल है, जिससे इलाके में शोक का माहौल है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैलाश नाथ ने बताया कि संभल जनपद के उस्मौली गांव निवासी 55 वर्षीय सब इंस्पेक्टर संजय यादव 1990 बैच के अधिकारी थे। वह अगस्त 2025 से जारचा कोतवाली में तैनात थे। शनिवार रात को अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद वह कोतवाली परिसर में ही बने अपने सरकारी आवास में सोने चले गए थे।
रविवार दोपहर करीब 12 बजे जब उनके मोबाइल फोन पर कई बार कॉल की गई, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया। शक होने पर उनके साथी पुलिसकर्मी उनके कमरे पर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक कोई जवाब न मिलने पर पुलिसकर्मियों ने अनहोनी की आशंका में दरवाजा तोड़ दिया। अंदर प्रवेश करने पर उन्हें संजय यादव को बिस्तर पर मृत अवस्था में पाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी और उनके परिजन मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि हुई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। सिपाही के अचानक निधन से पूरे पुलिस परिवार में शोक की लहर है।



