ग्रेटर नोएडा में सड़क सुरक्षा को मजबूत करने का अभियान जारी, प्राधिकरण के वरिष्ठ अफसरों ने शहर में नालों पर बने पुलों का किया निरीक्षण

NCR Khabar Internet Desk
4 Min Read

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने घटिया नालों के पुलों और सड़कों पर सुरक्षा उपायों को बेहतर बनाने के लिए अभियान शुरू किया हुआ है। मंगलवार को प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह और प्रेरणा सिंह ने सेक्टर गामा-1, पी-3 और स्वर्णनगरी के पुलों का निरीक्षण किया और रेलिंग मजबूत करने, रेफ्लेक्टर और कैट्स आई लगाने के निर्देश दिए। सीईओ एनजी रवि कुमार ने सड़कों पर आवागमन को सुगम बनाने के लिए इस कार्य में सोमवार से पूरी टीम जुटा रखी है।

- Support Us for Independent Journalism-
Ad image

निरीक्षण के दौरान दिए निर्देश

एसीईओ सुनील कुमार सिंह और प्रेरणा सिंह को सेक्टर गामा-1 के पुल पर रेलिंग में खामियों की ओर इशारा किया गया, जिसके बाद उन्होंने उपाय करने के निर्देश दिए। इसके अलावा पी-3 के पास पुल पर रेफ्लेक्टर और कैट्स आई लगाने के निर्देश भी दिए। दोनों अधिकारियों ने सेक्टर पाई-1 में बिल्डर प्रोजेक्ट के निरीक्षण के दौरान बेरिकेटिंग बढ़ाने के निर्देश भी दिए। स्वर्णनगरी के रोड के किनारे टूटे स्लैप को दुरुस्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।

एसीईओ टीम ने सेक्टर पी-1 में सिटी सेंटर और शगुन मार्ट की सड़कों का भी जायजा लिया। यहां सुरक्षा मानकों के अनुरूप सुधार की आवश्यकता के बारे में चर्चा की गई। वरिष्ठ प्रबंधक मनोज सचान, रतिक और संध्या सिंह निरीक्षण में शामिल रहे।

प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह के नेतृत्व में परियोजना विभाग के आठों वर्क सर्किल की टीमें भी शहर में सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत ये टीमें अपने एरिया में भ्रमण कर ब्लैक स्पॉट, सड़क हादसों के लिए संवेदनशील जगहों को चिंहित कर सुरक्षा उपायों को बढ़ाने में जुटीं हैं। महाप्रबंधक एके सिंह ने बताया कि मंगलवार को सभी 8 टीमें सड़क दुर्घटना के लिहाज से संवेदनशील 36 जगहों को चिंहित कर सुरक्षा उपाय बढ़ाने में जुटी हैं। महाप्रबंधक खुद भी डीएससी रोड, सूरजपुर, केंद्रीय विहार आदि जगहों का भ्रमण कर 12 प्वाइंट चिंहित कर कार्य शुरू करा दिया है। उन्होंने बताया कि इन सभी जगहों पर जरूरत के हिसाब से स्लैप डालने, कर्व बनाने, मिट्टी भरवाने, रेलिंग को मजबूत करने, रेफ्लेक्टर, कैट्स आई आदि सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के कार्य किए जा रहे हैं।

प्राधिकरण द्वारा शुरू किए गए इस अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और जन-जीवन को सुरक्षित बनाना है। मौजूदा सुरक्षा उपायों में सुधार के साथ-साथ नए उपायों को लागू करने पर जोर दिया जा रहा है। सीईओ रवि कुमार ने अधिकारियों को निरंतरता को बरकरार रखने के निर्देश दिए हैं।

- Advertisement -
Ad image

दुर्घटना संभावित जगहों की सूचना इन नंबरों पर दें

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक प्रोजेक्ट एके सिंह ने ग्रेटर नोएडावासियों से भी अपील की है कि अगर किसी एरिया में दुर्घटना संभावित जगह दिखे तो प्राधिकरण को सूचना अवश्य दें। इसके लिए एरिया वाइज वर्क सर्किल प्रभारियों के मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं।
वर्क सर्किल-1–प्रभात शंकर–9560608490
वर्क सर्किल-2–नरोत्तम सिंह–9205691111
वर्क सर्किल-3–राजेश कुमार निम–8130770146
वर्क सर्किल-4– राजेश कुमार निम–8130770146
वर्क सर्किल-5–रतिक–9205691275
वर्क सर्किल-6–सन्नी यादव–8810703078
वर्क सर्किल-7– नरोत्तम सिंह–9205691111
वर्क सर्किल-8–नागेंद्र सिंह–9415726716

प्राधिकरण की ओर से सुरक्षा उपायों में एक नई पहचान बनाने की कोशिश की जा रही है। नाले पार से पुलों के रेफ्लेक्टर और कैट्स आई पैदल यात्रियों व वाहन चालकों के लिए रात्रि में सुरक्षा की गारंटी बन रहेंगे।

इस अभियान के जरिए ग्रेटर नोएडा की सड़कें न सिर्फ सुगम, बल्कि वाहन चालकों और शहरी लोगों के लिए सुरक्षित भी बनने वाली हैं। प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि इस पहल का मकसद नागरिकों के प्रति जिम्मेदारी को संबोधित करना है।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है