इंजीनियर युवराज की मौत की जांच के लिए नोएडा प्राधिकरण पहुंची एसआईटी, मेरठ जोन के एडीजी भानु भास्कर ने कहा दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी

superadminncrkhabar
2 Min Read

- Support Us for Independent Journalism-
Ad image

मॉल के बेसमेंट के लिए खोदे गए गड्ढे में भरे पानी में डूबकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के बाद बढ़ते आक्रोश के बीच राज्य सरकार ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) गठित किया गया है, जिसे पांच दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। SIT में मेरठ के मंडलायुक्त, मेरठ जोन के एडीजी भानु भास्कर और पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता शामिल हैं। टीम ने मंगलवार दोपहर में घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्थानीय अधिकारियों से बातचीत की। SIT के साथ नोएडा के डीएम और पुलिस कमिश्नर भी मौजूद रहे।

मेरठ जोन के एडीजी भानु भास्कर ने कहा, “हमारी टीम ने जांच शुरू कर दी है। शासन के निर्देशों के तहत पांच दिनों में रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। हर पहलू पर गहन जांच की जाएगी। सभी संबंधित लोगों से बातचीत होगी। किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”

घटनास्थल पर सुरक्षा के उचित इंतजाम न होने, चेतावनी बोर्ड न लगे होने और गड्ढे के आसपास घेराबंदी के अभाव में यह दुर्घटना होना सामने आया है। स्थानीय लोगों ने लगातार इन गड्ढों को लेकर चिंता जताई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

- Advertisement -
Ad image

Share This Article