सेक्टर 150 में युवराज मेहता की मृत्यु के बाद लगातार यह प्रश्न उठाए जा रहे थे कि एसआईटी की रिपोर्ट मंगलवार को सबमिट कर दी गई है तो उसके बाद क्या कार्यवाही होगी? माना जा रहा था कि मंगलवार को देर रात या बुधवार तक जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही होगी । किंतु फिलहाल लखनऊ से आ रही जानकारी के अनुसार यमुना प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, नोएडा प्राधिकरण और यूपीसीडा के प्रबंधक और वरिष्ठ प्रबंधक स्तर के कई कर्मचारियों को प्रमोशन के बाद इधर से उधर कर दिया गया है।
स्थानांतरित किए गए अधिकारियों में सबसे पहला नाम नोएडा के रूप वशिष्ठ का है जिनको नोएडा से यमुना प्राधिकरण में प्रबंधक सिविल पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है। इसके बाद अगला नंबर यमुना प्राधिकरण में वरिष्ठ प्रबंधक सिविल के पद पर कार्यरत प्रदीप कुमार को ग्रेटर नोएडा में वरिष्ठ प्रबंधक सिविल के पद पर भेजा गया है।
उनके बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में वरिष्ठ प्रबंधक सिविल के पद पर कार्य चेतराम को यूपीसीडा में वरिष्ठ प्रबंधक सिविल के पद पर भेजा गया है। उनके साथ नोएडा में तथा वरिष्ठ प्रबंधक राकेश कुमार को भी यूपीसीडा भेजा गया है । यमुना प्राधिकरण में प्रबंधक के पद पर कार्यरत यशपाल सिंह को नोएडा में तनाती दी गई है।
साथ ही ग्रेटर नोएडा से संबद्ध यूपीसीडा में उपमहाप्रबंधक सलिल यादव को यूपीसीडा में ही उपमहाप्रबंधक प्रबंधक के पद पर तैनाती दी गई है। इनके अलावा यमुना प्राधिकरण में प्रबंधक जितेंद्र कुमार यादव को नोएडा में तनाती दी गई है।

देर रात हुई इस कार्यवाही को लेकर सभी प्राधिकरणों में निर्देश दिए गए हैं कि वह मौजूद कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त कर उनके नए कार्यस्थल पर भेज दे ।


