ऑपरेशन एंटी भूमाफिया : ग्रेनो प्राधिकरण, पुलिस और प्रशासन सख्त, तुस्याना गांव में अवैध प्लाटिंग प्रकरण में 18 भूमाफियाओं पर दर्ज हुई एफआईआर

NCRKhabar Mobile Desk
4 Min Read

गौतम बुद्ध नगर में अवैध कालोनियों के विरुद्ध एनसीआर खबर का चलाया जा रहा ऑपरेशन एंटी भूमाफिया अभियान रंग लाने लगा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के गांव तुस्याना में सरकारी भूमि पर अवैध कॉलोनी काटने वाले भू माफियाओं पर प्राधिकरण और पुलिस कमिश्नरेट और जिला प्रशासन सख्त हो गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिसूचित एरिया में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

प्राधिकरण के वर्क सर्किल-3 के सहायक प्रबंधक राजीव कुमार की तहरीर पर थाना ईकोटेक थर्ड पर अब 18 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह मामले की जांच करेंगे। एफआईआर में 18 नामजद लोगों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 329(3) व सार्वजनिक संपत्ति नुक्सान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 व 4 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

- Advertisement -
Ad image
4f68cbf0 e578 4d1d 976e 7ec64dd0a435

दरअसल तुस्याना गांव में टेक्नोलॉजी पार्क लिमिटेड की विवादित भूमि की आड़ में पिछले एक डेढ़ साल में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की भूमि तथा सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं ने धड़ल्ले से अवैध प्लाटिंग की है। यह प्लाटिंग ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के ठीक बीचों बीच स्थित गांव तुस्याना में सैकड़ों बीघा भूमि पर युद्धस्तर पर अवैध रूप से हो रही है। यहां प्राधिकरण की अधिग्रहित व अधिसूचित भूमि के अलावा सैकड़ों बीघा सरकारी भूमि पर भी भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग कर कॉलोनियां बनाई जा रही हैं ।

इस गांव के खसरा नं 517, 964, 967, 975, 981, 984, 985,992 व 1007 पर सत्यवीर, शहादत अली, धनी उर्फ धनीराम, गोविंद शर्मा, सुनील बंसल, हरिश्चंद्र अरोड़ा, सहादत खान, मोनू खान, निजाकत अली, मोहब्बत, दयाराम शर्मा, कृष्ण शर्मा, शिवराम शर्मा, अमित कुमार, अंकित, राजू, धूम सिंह (फरमान सैफी) और नावेद आलम अवैध प्लाटिंग कर रहे थे I इसे रोकने के लिए प्राधिकरण की तरफ से कई बार नोटिस जारी की गई। मौके पर भी जाकर कार्य को रुकवाया गया, लेकिन कॉलोनाइजर चोरी-छिपे प्लाटिंग कर रहे थेI अब इन 18 लोगों को चिन्हित कर प्राधिकरण के वर्क सर्किल-3 द्वारा धारा 329 (3) के साथ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है। 

प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि प्राधिकरण के पास नामजद लोगों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य हैं जो पुलिस को उपलब्ध कराए जाएंगे। दिलचस्प तथ्य यह है कि नामजद आरोपियों में स्थानीय लोगों के साथ कन्नौज और बिहार के लोग भी शामिल हैं। दादरी के उपजिलाधिकारी ने भी 7/2/2024 को तुस्याना गांव के खसरा नं 517, 964, 967, 975, 981, 984, 985, 992 व 1007 पर अवैध रूप प्लाटिंग करने के संबंध में एक रिपोर्ट दी थी।

प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने 15 दिनों में इन कॉलोनाइजरों को भूमाफिया घोषित कराने के लिए टीम को निर्देश दिए हैं और नागरिकों से अपील की है कि इन कालोनाइजरों के झांसे में फंसकर अपनी गाड़ी कमाई को ना फंसाएं। प्राधिकरण के अनुसूचित एरिया में अपना पैसा लगाने से पहले प्राधिकरण से उस संपत्ति के बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है