यमुना प्राधिकरण में 451 प्लॉट्स के लिए बहु प्रतीक्षित ड्रा आज संपन्न हो गया एक्स्ट्रा में 112000 आवेदको में से 451 सफल आवेदक को 100 मीटर 120 मी 200 250 मीटर के प्लॉट्स में कामयाबी मिली ।
पूरा कार्यक्रम तीन रिटायर्ड जजो की देखरेख में किया गया इस कार्यक्रम के लिए यमुना प्राधिकरण ने विशेष तैयारी की थी। इस कार्यक्रम को ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में किया गया जहां लगभग 2000 आवेदकों को कार्यक्रम को देखने के लिए आमंत्रित भी किया गया। कार्यक्रम में पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए इसकी सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की गई है इस पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एनसीआर खबर ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया । आप इस कार्यक्रम के पुनः प्रसारण को हमारे नीचे दिए यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं
यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण आवासीय भूखण्ड योजना (RPS08[A]/2024) का लकी ड्रा
LIVEप्राधिकरण सूत्रों के अनुसार कल ड्रा संपन्न होने के बाद अगले दो दिन में असफल आवेदकों को उनकी जमा धनराशि उनके खातों में पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।