main news

दिल्ली चुनाव में AAP को बड़ा झटका!  अरविंद केजरीवाल को मिली हार

दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। भाजपा को रुझानों में बहुमत मिल गया है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से आप के अरविंद केजरीवाल हार गए हैं। अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी भी पीछे चल रही हैं। कुछ सीटों पर कांटे की टक्कर चल रही है। जानकारी के अनुसार अवध ओझा भी हार रहे है ।

चावन की गिनती के पहले राउंड से ही अरविंद केजरीवाल लगातार प्रवेश वर्मा से पीछे चलते रहे बीच में दो राउंड की गिनती में अरविंद केजरीवाल जरूर लगभग 300 वोटो से प्रवेश वर्मा से आगे हुए किंतु अंतिम राउंड तक पहुंचते पहुंचते वह 3000 वोटो से पीछे हो गएथे और आखिर में प्रवेश वर्मा ने 4025 वोटो से केजरीवाल को हरा दिया ।

प्रवेश वर्मा जीत के बाद तुरंत गृहमंत्री अमित शाह से मिलने उनके आवास पर पहुंच गए हैं । आपको बता दें कि प्रवेश वर्मा को लोकसभा चुनाव के दौरान विधानसभा चुनाव की तैयारी करने के लिए कह दिया गया था।  दिल्ली विधानसभा चुनाव में उन्हें अरविंद केजरीवाल के विरुद्ध खड़ा करने से यह संकेत दिया गया था कि दिल्ली के नए मुख्यमंत्री जीतने के बाद प्रवेश वर्मा ही होंगे राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री के तौर पर हारने के बाद प्रवेश वर्मा दिल्ली में मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार हो गए हैं ।

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

Related Articles

Back to top button