ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में सड़के बस ठेकेदार भरोसे, बनने के बाद क्वालिटी चेक करने वाले अधिकारी सो रहे, लोग बस कैसे भी सड़क बन जाए की बाट जोह रहे

NCRKhabar Mobile Desk
4 Min Read

क्या ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में सड़कों के बने का कार्य का सारा काम ठेकेदारों के भरोसे छोड़ दिया गया है ? क्या टेंडर अलॉट होने के बाद सड़कों के बने की कोई समय सीमा होती है या फिर उनके कथित तौर पर कंप्लीट होने में ही 6 महीने तक लग जाते हैं ?

- Support Us for Independent Journalism-
Ad image

दरअसल इन दोनों प्रश्नों के उत्तर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से इसलिए अपेक्षित हो रहे हैं क्योंकि इन दिनों ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सड़कों के बनने का इंतजार इतना लंबा हो जाता है कि जब तक वह बनकर आती हैं तब उनकी क्वालिटी और डाइमेंशन को लेकर लोग सवाल उठाने तक से घबराते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि कहीं ऐसा ना हो कि उनकी क्वालिटी चेक के चक्कर में आगे जाकर कोई काम ही ना हो पाए ।

img202502081906393595082376044168884
सड़क को कटे हुए खंभे से बचाने के लिए घुमा दिया गया, उसे दबाए नहीं गया । सड़क बनी तो फुटपाथ गायब, दोनों तरफ नाला है कैसे पैदल लोग चलेंगे?

मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 1 में बीते 5 महीने से बन रही लगभग 3 किलोमीटर सड़क के टुकड़े का है । ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 1 में ऐस डिवेनो से लेकर एआईजी रॉयल के बीच के तीन किलोमीटर के सड़क के हिस्से के निर्माण के लिए लोगों ने पूरे जतन लगा लिए तब जाकर यह सड़क बन पाई है । जिसमें आधा हिस्सा दिसंबर में ग्रेप लगने से पहले बना था। बचे हुए हिस्से की सड़क बनने का नंबर जब तक आया तब तक पहकी सड़क टूटने शुरू हो गई थी, उसमें जगह जगह गढ्ढे हो गए थे। किंतु अब जब यह सड़क जैसे तैसे बंद कर तैयार हुई तो यहां इस सड़क के डाइमेंशन को लेकर तमाम चर्चाएं हो रही है लोगों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार ने जैसे तैसे करके सड़क की पहली लेयर डाल दी है और अब इससे आगे उम्मीदें कम है ।

img202502081909031583085082623594299
पूरी सड़क बनी मात्र कुछ हिस्सा छोड़ दिया गया

ठेकेदार की सड़क का निरीक्षण कर रहे अधिकारियों को भी यह नहीं समझ में आया कि जहां सड़क के बीच बिजली के खंभे का कटा हिस्सा आ रहा था, सड़क उससे घुमा दी गई ।  बजाय इसके कि उस खंबे के टुकड़े को दबाया जाता ।

- Advertisement -
Ad image

ऐसे में बड़ा प्रश्न यह है कि क्या ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में बनने वाली सड़कों को ठेकेदार प्राधिकरण में सीनियर मैनेजर के पास बैठकर पास  करवा ले रहे हैं अधिकारियों द्वारा सड़कों के निरीक्षण नहीं किया जा रहे हैं और क्या सड़कों की सिंगल लेयर निर्माण को ही पूर्ण सड़क निर्माण मान लिया जा रहा है ।

प्रश्न यह भी है कि आखिर इन सड़कों के निर्माण और कंप्लीट होने के प्रमाण पत्र ऑफिस से ठेकेदार को देने वाले अधिकारियों के खिलाफ प्राधिकरण क्या कार्रवाई करेगा ?

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है