लंबे समय से लेखपाल को की कमी की समस्या से जूझ रहे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के लिए मंगलवार का दिन शुभ समाचार लेकर आया । सोमवार को शासन ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एन जी की मांग पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को 8 नए लेखपालों की नियुक्ति का पत्र भेजा । इसके साथ ही अब प्राधिकरण में लेखपालों की कमी का समाधान हो जाएगा ।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एन जी भी लगातार शासन से अतिरिक्त लेखपालों के लिए मांग कर रहे थे इसके बाद सोमवार को शासन ने संज्ञान लेते हुए 8 नए लेखपालों की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से कर दी है । आपको बता दें कि एनसीआर खबर ने शुक्रवार 14 फरवरी को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में लेखपालों की कमी और उनके भ्रष्टाचार के कारण होने वाले कामों में देरी पर प्रश्न उठाए थे ।
दरअसल लंबे समय से यहां जमे गिनती के लेखपालों ने प्राधिकरण के अधिकारियों की सुनना बंद कर दिया था । लेखपालों की कमी के कारण प्राधिकरण के अधिकारियों के पास उनको हटाकर अन्य लेखपालों से काम ले पाने की स्थिति भी नहीं बन पा रही थी। ऐसे में भ्रष्टाचार में आकंठ तक डूबे लेखपालों ने प्राधिकरण की अधिग्रहीत भूमि पर अतिक्रमण हटाए जाने के समय अधिकारियों को भूमि की पैमाइश करके देने तक से इनकार करना शुरू कर दिया था ।
उसके बाद प्राधिकरण में इन बातों को लेकर तमाम चर्चाएं होनी शुरू हुई और लेखपालों के कमी का समाचार फिर एनसीआर खबर ने प्रकाशित किया । जिसके बाद अब अंत में शासन ने 8 लेखपालों की नियुक्ति कर दी है ।