नोएडा के सेक्टर 32 डंपिंग ग्राउंड में लगी भीषण आग

superadminncrkhabar
1 Min Read

नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 32 स्थित डंपिंग ग्राउंड में आग लगी और देखते ही देखते आग पूरे डंपिंग ग्राउंड में फैल गईI डंपिंग ग्राउंड के अंदर बनी कुछ झुग्गियों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया, आग लगने की सूचना लोगों द्वारा तत्काल फायर बिग्रेड को दी गई और मौके पर करीब आधा दर्जन गाड़ियां पहुंची जिन्होंने आग बुझाने का काम कर रही है, इसके साथ ही आग का धुआं इस कदर सड़कों पर फैला की काफी देर के लिए सड़क पर दिखाई नहीं दे रहा था, जिसके चलते यातायात भी बाधित हुआI

- Support Us for Independent Journalism-
Ad image

डंपिंग ग्राउंड में लगी आग के संबंध में चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि मौके पर छह गाड़ियां आग बुझाने के लिए लगाई गई हैI राहत की बात है कि इस आग में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. किन कारणो से डंपिंग ग्राउंड में आग लगी है, इसकी जांच की जा रही हैI साथ ही आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चेक किया जा रहा है I

Share This Article