मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। यह हादसा मुजफ्फरनगर-शामली मार्ग पर उस समय हुआ जब उनकी कार अचानक एक नीलगाय से टकरा गई। हादसे में उनकी गाड़ी को भारी नुकसान पहुंचा है, लेकिन एयरबैग खुलने के कारण राकेश टिकैत और उनके साथ गाड़ी में मौजूद लोग सुरक्षित बच गए।
दुर्घटना के बाद मौके पर आसपास के लोग पहुँच गये, इसके बाद राकेश टिकैत को प्राथमिक उपचार के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया। वहीं, नीलगाय की मौके पर मृत्यु हो गई।
दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।