main newsएनसीआरगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नॉएडा

नए भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा की चापलूसी में भाजपा नेताओ ने कर दी हद पार, ग्रेनो प्राधिकरण के दिशा निर्देशक बोर्ड तक पर लगा दिया जिलाध्यक्ष को शुभकामना बैनर, गोलचक्कर से लेकर खंभों तक लगे इन होर्डिंग पर प्रशासन क्यों है मौन?

राजनीति में नेता बदलें और नेता बदलते ही नए नेता के स्वागत में तमाम छुटभैये नेता शहर को आधे तिरछे होर्डिंग से ना पाट दें, ऐसा हो नहीं सकता । किंतु अगर यह हद इस कदर बढ़ जाए की सड़क के किनारे लगे दिशा सूचक बोर्ड के ऊपर भी लगा दिया जाए तो इस पर प्रश्न उठने आवश्यक है । और अगर यह चाल चरित्र चेहरा दर्शाने वाली भारतीय जनता पार्टी के नेता कर रहे हो तो यह प्रश्न नोएडा से लेकर लखनऊ तक संगठन पर उठता है।

दरअसल मामला उत्तर प्रदेश में भाजपा द्वारा सभी जिलों में नए जिला अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उनको शुभकामना संदेश के बड़े-बड़े होल्डिंग्स लगाने से शुरू हुआ है गौतम बुद्ध नगर में भी रविवार को अभिषेक शर्मा ने नए जिला अध्यक्ष के तौर पर पद संभाला है ऐसे में उनके पद संभालते ही भाजपाइयों ने शुभकामना संदेश के बोर्ड से शहर पाट दिया है । दादरी से लेकर सूरजपुर और तिलपता से लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक हर खंबे हर चौराहे पर आप इन पोस्टर्स को देख सकते हैं।

img202503191442097321294772233570721

यहां तक तो फिर भी ठीक था किंतु अति तब हो गई जब भाजपा जिला कार्यालय के पास तिलपता चौराहा से पहले लगे दिशा सूचक बोर्ड पर ही भाजपाइयों ने अपने शुभकामना होल्डिंग्स देकर अध्यक्ष जी के नजरों में ऊंचा उठने की कोशिश कर डाली । नेताओं के कृत्य के फोटो एनसीआर खबर को दादरी से आने वाले कुछ प्रबुद्ध लोगों ने भेज और कहा कि अगर जिला प्रशासन भाजपा के नेताओं के इन पोस्टर्स पर भी कुछ नहीं कर सकता तो फिर पार्टी विद डिफरेंट वाली भाजपा कैसे लोगों में अपने नेताओं के प्रति विश्वास जता पाएगी ।

indu praksh 2
बीते सप्ताह ही नोएडा के अधिकारी ने ऐसे पोस्टर्स की फोटो सोशल मीडिया पर डालकर इन्हें हटाने की अपील की थी

पिछले सप्ताह ही नोएडा के एक अधिकारी ने भाजपा द्वारा इस तरीके के अवैध होल्डिंग्स को लेकर सोशल मीडिया पर डालते हुए उन्हें हटाने की अपील की थी तब भी यह प्रश्न उठा था कि क्या प्राधिकरण सत्ता पक्ष के नेताओं द्वारा शहर को इस तरीके से बदरंग किए जाने पर कोई एक्शन नहीं ले पाते हैं जो उन्हें अपील करनी पड़ती है और अब ग्रेटर नोएडा में इस तरीके से नियमों की धज्जियां उड़ाने पर प्रशासन क्या कार्यवाही करेगा ।

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

NCRKhabar Mobile Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button