राजनीति में नेता बदलें और नेता बदलते ही नए नेता के स्वागत में तमाम छुटभैये नेता शहर को आधे तिरछे होर्डिंग से ना पाट दें, ऐसा हो नहीं सकता । किंतु अगर यह हद इस कदर बढ़ जाए की सड़क के किनारे लगे दिशा सूचक बोर्ड के ऊपर भी लगा दिया जाए तो इस पर प्रश्न उठने आवश्यक है । और अगर यह चाल चरित्र चेहरा दर्शाने वाली भारतीय जनता पार्टी के नेता कर रहे हो तो यह प्रश्न नोएडा से लेकर लखनऊ तक संगठन पर उठता है।
दरअसल मामला उत्तर प्रदेश में भाजपा द्वारा सभी जिलों में नए जिला अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उनको शुभकामना संदेश के बड़े-बड़े होल्डिंग्स लगाने से शुरू हुआ है गौतम बुद्ध नगर में भी रविवार को अभिषेक शर्मा ने नए जिला अध्यक्ष के तौर पर पद संभाला है ऐसे में उनके पद संभालते ही भाजपाइयों ने शुभकामना संदेश के बोर्ड से शहर पाट दिया है । दादरी से लेकर सूरजपुर और तिलपता से लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक हर खंबे हर चौराहे पर आप इन पोस्टर्स को देख सकते हैं।

यहां तक तो फिर भी ठीक था किंतु अति तब हो गई जब भाजपा जिला कार्यालय के पास तिलपता चौराहा से पहले लगे दिशा सूचक बोर्ड पर ही भाजपाइयों ने अपने शुभकामना होल्डिंग्स देकर अध्यक्ष जी के नजरों में ऊंचा उठने की कोशिश कर डाली । नेताओं के कृत्य के फोटो एनसीआर खबर को दादरी से आने वाले कुछ प्रबुद्ध लोगों ने भेज और कहा कि अगर जिला प्रशासन भाजपा के नेताओं के इन पोस्टर्स पर भी कुछ नहीं कर सकता तो फिर पार्टी विद डिफरेंट वाली भाजपा कैसे लोगों में अपने नेताओं के प्रति विश्वास जता पाएगी ।

पिछले सप्ताह ही नोएडा के एक अधिकारी ने भाजपा द्वारा इस तरीके के अवैध होल्डिंग्स को लेकर सोशल मीडिया पर डालते हुए उन्हें हटाने की अपील की थी तब भी यह प्रश्न उठा था कि क्या प्राधिकरण सत्ता पक्ष के नेताओं द्वारा शहर को इस तरीके से बदरंग किए जाने पर कोई एक्शन नहीं ले पाते हैं जो उन्हें अपील करनी पड़ती है और अब ग्रेटर नोएडा में इस तरीके से नियमों की धज्जियां उड़ाने पर प्रशासन क्या कार्यवाही करेगा ।