भागलपुर जिले के नवगछिया में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के दो भांजों के बीच हुई गोलीबारी ने इलाके में सनसनी फैला दी है। यह दुखद घटना गुरुवार को हुई, जब जगतपुर निवासी जयजीत यादव और विकल यादव के बीच किसी मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते दोनों ने एक-दूसरे पर गोली चला दी। इस गोलीबारी में विकल यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जयजीत यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए भागलपुर के डॉक्टर एनके यादव के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने विकल यादव को मृत घोषित कर दिया और जयजीत यादव की हालत गंभीर बनी हुई है।
ये समाचार अभी प्रारम्भिक अवस्था में है अपडेट के लिए रिफ्रेश करते रहे