लखनऊ डेस्क । समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह के कार्यकाल में पार्टी ने नियमों के विरुद्ध जाकर पार्टी कार्यालय के लिए जगह आवंटित कर दी थी। अब भाजपा शासन काल में ऐसे कार्यालय को वापस लेने की बातें सामने आ रही है। जानकारी आ रही है कि गलत तरीके से सरकारी जमीन पर बनाए गए बीजेपी समाजवादी पार्टी कार्यालय को शासन वापस ले सकता है पहला मामला मुरादाबाद का है।
जानकारी के अनुसार मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय वापस लेने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सरकारी बिल्डिंग में बने इस सपा कार्यालय का आवंटन 1994 में मुरादाबाद के तत्कालीन जिलाधिकारी ने समाजवादी पार्टी को किया था। शहर के पॉश एरिया में स्थित इस कोठी की कीमत करोड़ों रुपए में है
मुरादाबाद मंडल के मंडलायुक्त आन्जनेय सिंह ने उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव नगर विकास को पत्र भेजकर अब इस आवंटन को शासन हित में निरस्त करने की सिफारिश की है। कमिश्नर ने बताया कि सरकारी उपयोग के लिए इस भवन की आवश्यकता है। इसलिए नजूल की भूमि पर बने सरकारी भवन कोठी नंबर 4 के सपा को किए गए आवंटन को निरस्त कर इसे शासन में निहित कर दिया जाए।