main newsNCRKhabar Exclusiveएनसीआरगौतम बुद्ध नगरनोएडा

सत्यम शिवम सुंदरम : 50 बरस के होने को आए नोएडा के कनॉट प्लेस (सेक्टर 18) में अनवरत चल रहा नोएडा प्राधिकरण और पार्किंग माफिया की मिलीभगत से वसूली का धंधा! जनता को कब मिलेगा समाधान?

आशु भटनागर । मात्र 3 दिन बाद अपना स्थापना दिवस मनाने ओर 50 बरस के होने को आए नोएडा ओर नोएडा प्राधिकरण में इन दिनों खुशी का माहौल है ।  नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा लोकेश एम देश विदेश में उत्तर प्रदेश के सबसे हाईटेक शहर की गाथाएं सुनाकर उनको नोएडा देखने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं । बीते दिनों मंगोलिया का एक प्रतिनिधिमंडल अपने नए शहर को बसाने के लिए नोएडा की स्टडी करने भी आया ।

प्रतिनिधि मंडल को प्राधिकरण के अधिकारियों ने कौन सा नोएडा दिखाया या फिर उन्होंने नोएडा का कौन सा रूप देखा उस पर हम कभी और बात करेंगे पहले यह समझते हैं कि नोएडा का दिल कहे जाने वाले सेक्टर 18 की बीते 50 बरस में स्थिति क्या है ? बरसों से सेक्टर 18 में पार्किंग के नाम पर प्राधिकरण और पार्किंग ठेकेदारों की वसूली की समस्या का क्या सच में कोई  समाधान हुआ है या यह आज भी अनवरत जारी है ।

img 20250412 wa00182358678100345188942
उत्तर प्रदेश के हाईटेक शेयर नोएडा की चर्चाएं सुनकर उसके अनुसार मंगोलिया में ऐसा ही शहर बसने के लिए नोएडा का अध्ययन करने आए मंगोलिया के प्रतिनिधि मंडल के साथ सीईओ डॉक्टर लोकेश एम

कहा जाता है जब से नोएडा बना है तब से दिल्ली के कनॉट प्लेस को मात देने वाला सेक्टर 18 पार्किंग ठेकेदारों या फिर पार्किंग माफिया की अवैध वसूली से परेशान है और 50 बरस के होने को आए नोएडा के निवासियों को आज तक इसे कोई मुक्ति नहीं मिली है ।

parkingboard
आदिकाल से लगे इस बोर्ड में ठेकेदार का नाम उसका फोन नंबर प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर की सभी जानकारियां नहीं दी गई और न हीं यह बताया गया है कि यह ठेका कब से कब तक के लिए दिया गया ओर कितने स्थान के लिए दिया गया है

सोमवार को डॉ भीम राव अंबेडकर के जन्मदिवस कार्यक्रम की कवरेज करने गई टीम का सामना एक बार फिर से इस प्रमुख समस्या से हुआ । पार्किंग में खड़े व्यक्ति से बात हुई तो पता लगा की सेक्टर 18 की पार्किंग को एक जगह करने के लिए बनाई गई मल्टीलेवल पार्किंग के बावजूद पूरे सेक्टर 18 में पार्किंग के ठेकों के नाम पर आड़ी तिरछी पार्किंग ओर उनकी आड़ में अवैध वसूली अभी तक चल रही है।

रोचक तथ्य यह है कि जिस पार्किंग के स्थल पर मात्र 12 फोर व्हीलर खड़ी करने का ठेका दिया गया है, किंतु वहां कारों  के साथ सैकड़ो मोटरसाइकिल्स, स्कूटर को खड़ा करने की अनुमति किसने दी, इसका किसी को पता नहीं है ।

एनसीआर खबर ने इस पूरे प्रकरण पर प्राधिकरण के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने इस पर अभिज्ञता जाहिर की।  ऐसे में बड़ा प्रश्न यह है कि पार्किंग के लिए लगे आदिकालीन बोर्ड पर, प्रस्तावित मैप, जगह की मार्किंग, ठेकेदार का नाम, फोन नंबर और हेल्पलाइन नंबर ना लिखा होने पर वहां आने वाला आम नागरिक क्या करें ।

दुखद तथ्य यह है कि जिस स्थल पर मात्र 12 चार पहियों की गाड़ियों के लिए पार्किंग का ठेका दिया गया है वहां सैकड़ो मोटरसाइकिल्स को प्रति आधे घंटे ₹10 के हिसाब से चार्ज किया जाना कहां तक जायज है । कोढ़ में खाज यह भी है कि आधा घंटा होते ही पार्किंग का बिल अगले 4 घंटे के लिए ₹35 हो जाता है, चाहे आप वहां 40 ही मिनट बाद आ जाए ।
ऐसे में मात्र 12 चार पहिया गाड़ियों के लिए दिए गए ठेके से कारों के अतिरिक्त प्रतिदिन 25 से ₹50000 की अवैध कमाई सेक्टर 18 के सिर्फ एक छोटे से हिस्से से अगर हो रही है तो इस सेक्टर 18 में वसूली के खेल में कितने लोग शामिल हैं इसका समाधान कौन ओर कब करेगा ?

img202504141306336008937646033866651
मात्र 12 कारों के ठेके के साथ खाली पड़ी सड़क का प्रयोग करके सैकड़ो मोटरसाइकिल्स के नाम पर हो रही वसूली का खेल कब रुकेगा ?

आपको बता दें कि कई करोड़ रुपए लगाकर प्राधिकरण द्वारा नोएडा सेक्टर 18 में कुछ वर्ष पहले मल्टी लेवल पार्किंग इसलिए बनाई गई थी ताकि नोएडा में सेक्टर 18 मार्केट की सर्विस लेन पर व्यवधान पैदा करने वाली इन पार्किंग को खत्म करके कनॉट प्लेस की तरह एक सुंदर व्यवस्थित सेक्टर 18 बनाया जा सके ।

किंतु सेक्टर 18 में आज तक इस मल्टीलेवल पार्किंग के बावजूद खाली पड़ी जगह पर कैपेसिटी से ज्यादा प्रयोग की जा रही इस पार्किंग का खेल क्या सीईओ लोकेश एम की जानकारी में नहीं है और अगर इस खेल की जानकारी होने के बावजूद नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम इससे आंख मूंद बैठे हैं तो 50 बरस के होने को आए नोएडा में होने वाले कार्यक्रमों, क्रिकेट मैच, कवि सम्मेलनों के जरिए नोएडा की मार्केटिंग तो की जा सकती है किंतु नोएडा का समुचित विकास और लोगों को सुविधा देने के दावे प्रश्नों के घेरे में है। 

img202504141305015311939460087025036
हैरत की बात यह है कि नोएडा प्राधिकरण की पार्किंग पर खड़े लड़कों के आई कार्ड पर नोएडा अथॉरिटी का लोगों इस तरीके से लगा है जैसे यह कार्ड नोएडा प्राधिकरण ने बना कर दिया है ।  क्या ठेके के कांट्रेक्ट में नोएडा प्राधिकरण के अपने अधिकृत लोगों को इस्तेमाल करने की अनुमति प्राधिकरण में दे दी है

यह प्रश्न इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि मात्र कुछ दिनों पहले ही नोएडा के सेक्टर 18 के एक मार्केट में आग लगने के बाद ऐसे ही आड़ी तिरछी खड़ी गाड़ियों के चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को वहां पहुंचने पर भी काफी चर्चाएं हुई थी प्रश्न यह भी था कि सर्विस रोड पर प्रयोग की जा रही ऐसी पार्किंग की आवश्यकता अगर मल्टी लेवल पार्किंग के बावजूद नोएडा प्राधिकरण समाप्त नहीं कर पा रहा है तो फिर करोड़ों रुपए फूंक कर बनाई गई उसे मल्टी लेवल पार्किंग के क्या मायने थे ।

और अंत में एक बार फिर  50 बरस के हो रहे हैं जा रहे नोएडा के मात्र एक  प्रमुख व्यावसायिक सेक्टर में अगर ऐसी समस्याएं हैं तो फिर उत्तर प्रदेश के सबसे हाईटेक शहर में भले ही मंगोलिया से लेकर अमेरिका तक कितने भी प्रतिनिधिमंडल आए, आम जनता को उसका क्या फायदा है इसके बारे में सोचना और समाधान भी नोएडा के सीईओ डॉक्टर लोकेश एम को ही पड़ेगा।

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

आशु भटनागर

आशु भटनागर बीते 15 वर्षो से राजनतिक विश्लेषक के तोर पर सक्रिय हैं साथ ही दिल्ली एनसीआर की स्थानीय राजनीति को कवर करते रहे है I वर्तमान मे एनसीआर खबर के संपादक है I उनको आप एनसीआर खबर के prime time पर भी चर्चा मे सुन सकते है I Twitter : https://twitter.com/ashubhatnaagar हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(501) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे

Related Articles

Back to top button