UP में 11 IPS अफसरों का तबादला, हटाए गए गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा

NCRKhabar Mobile Desk
1 Min Read

उत्तर प्रदेश में मंगलवार देर रात 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है । गाजियाबाद के पुलिस कमिश्रर अजय कुमार मिश्रा को हटा दिया गया है।आगरा के पुलिस कमिश्नर जे. रवींद्र गौड़ को गाजियाबाद का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। वहीं आईपीएस दीपक कुमार को आगरा का नया पुलिस कमिश्नर बनाया है। आपको बता दें कि आईपीएस दीपक कुमार अभी तक आगरा रेंज के आईजी थे. अब उन्हें आगरा का ही पुलिस कमिश्नर बना दिया गया है।

अजय कुमार मिश्रा के हटाए जाने के साथ ही गाजियाबाद में चर्चाएं गर्म हो गई कि लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर से टकराव के चलते गाजियाबाद का माहौल सरकार और प्रशासन दोनों के लिए असहज हो रहा था ऐसे अजय कुमार मिश्रा को गाजियाबाद से ट्रांसफर करके प्रयागराज रेंज का आईजी बना दिया गया है ।

- Advertisement -
Ad image

इसके अलावा चार जिलों के SP और SSP भी बदले गए हैं। SSP बुलंदशहर श्लोक कुमार को SSP मथुरा बनाया गया है। वहीं SP बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह को SSP बुलंदशहर बनाया गया है। इसके साथ SP बागपत अर्पित विजयवर्गीय को SP बाराबंकी बनाया गया है। सूरज कुमार राय, सेनानायक 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ को SP बागपत बनाया गया है।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है