दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम पर हमले के मामले में जांच के बाद कार्य में लापरवाही सामने आने पर जगनपुर की पूरी चौकी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार को सौंपी गई थी। जांच के पश्चात चौकी इंचार्ज व चौकी पर तैनात तीन अन्य पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है।
आपको बता दें कि सोमवार की देर रात यमुना प्राधिकरण की टीम अवैध खनन की सूचना पर उसे रोकने के लिए पहुंची थी। आरोप है कि माफिया ने टीम की गाडी पलट दी थी और उन पर जानलेवा हमला कर दिया था । जिसके बाद प्राधिकरण अधिकारियों ने कोतवाली पहुंचकर दीपक कसाना समेत 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस मुख्य आरोपित दीपक कसाना, विनय, रविंद्र, गौरव और राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।